कानपुर में भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ऑनलाइन प्रांतीय बैठक: 60 से अधिक जिलों के प्रदेश अध्यक्ष हुए मनोनीत

कानपुर, अमृत विचार। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की ऑनलाइन प्रांतीय बैठक में 60 से आधिक ज़िलों के प्रांतीय व जिला स्तर के व्यापारी नेताओं ने कानपुर के व्यापारी नेता ज्ञानेश मिश्र को सर्वसम्मति से संगठन का प्रदेश अध्यक्ष चुनकर मनोनीत किया। कानपुर जिला, ग्रामीण व दक्षिण जिला की कमेटी भी घोषित हुई। प्रांतीय पदाधिकारियों व सभी जिला अध्यक्षों की घोषणा सर्वसम्मति से अप्रैल माह में की जायेगी।
कमेटी में ये लोग रहे शामिल
होटल सेलिब्रेशन गुमटी में प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने मुख्य कमेटी मे कानपुर जिला अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह, जिला संयोजक राजे गुप्ता, जिला वरिष्ठ महामंत्री मनीष गुप्ता सलोने, कोषाध्यक्ष विजय गुप्ता गोरे, महामंत्री महेश सोनी व राजकुमार भगतानी, संगठन महामंत्री चंद्राकर दीक्षित, संयुक्त महामंत्री संजय मिश्र, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अलोक श्रीवास्तव, अब्दुल वहीद, संजय भदौरिया, नीरज शुक्ला व जीतेन्द्र सिंह, दक्षिण जिला अध्यक्ष कमल त्रिपाठी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष मुन्ना रॉय आदि और जिला युवा अध्यक्ष आशीष मिश्र, जिला युवा वरिष्ठ महामंत्री सचिन त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष अतुल ओमर, युवा महामंत्री मनोज विश्वकर्मा, विनायक पोद्दार व अजय शर्मा, युवा संगठन महामंत्री अरविन्द गुप्ता व युवा संयुक्त महामंत्री मोहित तिवारी आदि की कमेटी घोषित हुई।
श्री अन्न जागरूकता अभियान जारी रहेगा
भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नवमनोनीत प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र ने कहा कि पीएम मोदी की प्रेरणा से चल रहा श्री अन्न जागरूकता अभियान जारी रहेगा। लोकसभा, विधानसभा व अन्य चुनाव में अधिग्रहण की जाने वाली देश की 10000 से आधिक व उप्र की 220 ग़ल्ला मंडियो व सब्जी मंडियों के व्यापारियों को आर्थिक नुकसान से बचाने के लिए "एक देश एक चुनाव" का पूरा समर्थन किया जायेगा। इस संबंध मे एक महाअभियान भी चलाया जायेगा और इसके साथ मे ही नगर निगम व पंचायत चुनाव कराने की भी मांग की जायेगी। इस मौके पर नवनियुक्त जिला अध्यक्ष गुरुज़िन्दर सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष व सभी जिला पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिला कमेटी अब नई ऊर्जा से कार्य करेंगी और व्यापारियो की सभी समस्याओ का निदान नई ऊर्जा से कराया जायेगा।
यह लोग रहे मौजूद
इस मौके पर प्रमुख रूप से गुमटी महामंत्री नरेश भाटिया व अनुराग बालूजा, दाल मिलर्स एसो से मंत्री के के गुप्ता, लोहा बाजार से अभिषेक गुप्ता, भोला मिश्रा, अखिलेश गुप्ता, शैलेन्द्र सेंगर, राजन बाजपेई, अनुज त्रिपाठी, हर्ष तिवारी व अश्वनी गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : इरफान सोलंकी और उनके भाई को हाईकोर्ट से मिली जमानत