बाराबंकी: दिनदहाड़े पीछा कर युवक पर किया जानलेवा हमला, जानें पूरा मामला

बाराबंकी: दिनदहाड़े पीछा कर युवक पर किया जानलेवा हमला, जानें पूरा मामला

बाराबंकी, अमृत विचार: जमीन पर अवैध कब्जे का विरोध करना एक युवक को काफी महंगा पड़ा। आरोपियों ने पहले उसके घर में घुसकर मारपीट की और फिर बाराबंकी आते समय पीछा कर उसे लाठी-डंडों और ईंटों से बेरहमी से पीट दिया। भयभीत युवक ने एसपी से गुहार लगाई, तब शहर कोतवाली पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की।

जानकारी के अनुसार, रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम इदनीपुरवा मजरे सकतपुर के रहने वाले ओम प्रकाश ने पुलिस को बताया कि सोमवार को विपक्षी अनित, सुमित और शुभम पुत्र जगजीवन व शुभचैन पत्नी जगजीवन ने उसकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। जब उसने विरोध किया, तो दबंगों ने उसके साथ मारपीट की। पीड़ित जब इस घटना की शिकायत करने थाना रामसनेहीघाट पहुंचा, तो वहां कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद सोमवार को जब वह बाराबंकी आ रहा था, तो आरोपियों ने उसका पीछा कर जरहरा के पास पल्हरी पुल पर रोक लिया और लाठी-डंडों व ईंटों से हमला कर दिया। पीड़ित को बेहोशी की हालत में छोड़कर आरोपी भाग निकले। होश में आने के बाद ओम प्रकाश किसी तरह से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और शिकायती पत्र दिया। आरोप है कि हमलावर लगातार उसे धमकी दे रहे हैं कि अगर उसने कोई शिकायत की, तो उसे जान से मार देंगे। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।


ये भी पढ़ें-

ताजा समाचार

संसद भवन में नेता प्रतिपक्ष से मिला एलआईसी एजेंट का प्रतिनिधिमंडल, बोले राहुल गाधी- मैं आपका मुद्दा संसद में उठाऊंगा
UP Board: यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कापियों का मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में शुरू
Ramadan: 50 साल पुरानी परंपरा को अब भी निभा रहा कौड़िया गांव यह हिंदू परिवार, सुबह उठकर रोजेदारों के लिया करता है यह काम
दिल्ली से गंगापुल पहुंचे चीफ इंजीनियर, निरीक्षण कर बोले- रेलवे गंगापुल पर बिछाए जाएंगे नए स्लीपर; 10 दिन तक प्रतिदिन रहेगा नौ घंटे का ब्लॉक
नींद न आने की समस्या का ये है रामबाण इलाज, दूर करेगा अनिद्रा, चिड़चिड़ापन और तनाव 
कानपुर में युवक के खंभे में चिपकने की झूठी सूचना देकर लाइट कटवाई, फिर ताबड़तोड़ चलाईं गोलियां; जानिए पूरा मामला...