जमुई : डायन बताकर दंपति के हत्या मामले में चार गिरफ्तार, भेजा गया जेल 

जमुई : डायन बताकर दंपति के हत्या मामले में चार गिरफ्तार, भेजा गया जेल 

जमुई। बिहार में जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में डायन बताकर एक दंपति की हत्या करने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। झाझा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दंपति हत्याकांड मामले में पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद के निर्देश पर छापेमारी दल का गठन किया गया था, जिसके तहत चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है।

इस हत्याकांड में कुल सात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है, जिनमें दो तांत्रिक भी शामिल हैं। फिलहाल, हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद नहीं हुआ है, लेकिन फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ जल्द ही इसे भी बरामद कर लिया जायेगा। 

राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस जघन्य अपराध में शामिल चार आरोपी फुसनी देवी, मुरली देवी, तांत्रिक गिरधारी नैया और जालो नैया को जेल भेज दिया है। पुलिस अन्य तीन फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। 

गौरतलब है कि चिलको गांव में एक व्यक्ति फागू खैरा की सामान्य तरीके से मौत हो गई थी। परिजनों ने इसे मृत्यु मानने की बजाय डायन का मामला से जोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने सोमवार को गांव के ही एक दंपति पर डायन होने का आरोप लगाकर कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी हत्या कर दी। मृतक दंपति में जागेश्वर भुल्ला ( 69) और जासो देवी (63) शामिल है। 

ये भी पढ़ें-दिहुली नरसंहार : 24 दलितों का क्यों बहाया था खून-किस बात को लेकर हुआ था ये कत्लेआम-जानिए

ताजा समाचार

Ramadan: 50 साल पुरानी परंपरा को अब भी निभा रहा कौड़िया गांव यह हिंदू परिवार, सुबह उठकर रोजेदारों के लिया करता है यह काम
दिल्ली से गंगापुल पहुंचे चीफ इंजीनियर, निरीक्षण कर बोले- रेलवे गंगापुल पर बिछाए जाएंगे नए स्लीपर; 10 दिन तक प्रतिदिन रहेगा नौ घंटे का ब्लॉक
नींद न आने की समस्या का ये है रामबाण इलाज, दूर करेगा अनिद्रा, चिड़चिड़ापन और तनाव 
कानपुर में युवक के खंभे में चिपकने की झूठी सूचना देकर लाइट कटवाई, फिर ताबड़तोड़ चलाईं गोलियां; जानिए पूरा मामला...
कासगंज: नीरज शर्मा ने संभाली जिलाध्यक्ष की कमान, बीजेपी कार्यालय में कराया हवन यज्ञ
कानपुर में निलंबित सिपाही ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान; आर्थिक तंगी के चलते मानसिक रूप से था बीमार