Bareilly: 1.48 लाख से ज्यादा लोगों ने बिजली कनेक्शन तो लिया, मगर बिल जमा नहीं किया

बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग के लिए ऐसे उपभोक्ता सिर दर्द बन गए हैं, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद से बिल जमा नहीं किया है। आंकड़ों के अनुसार जिले में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या 1.48 लाख से ज्यादा है। विभाग इन उपभोक्ताओं से बकाया वसूली की तैयारी में जुट गया है।
इन उपभोक्ताओं पर 500 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। एक मुश्त समाधान योजना के तहत भी ऐसे उपभोक्ताओं ने बकाया बिल जमा नहीं किया। विभाग के अनुसार शहरी क्षेत्र के प्रथम डिवीजन में 85, सेकेंड डिवीजन में 181, थर्ड डिवीजन में 43, चतुर्थ डिवीजन में 214, ग्रामीण क्षेत्र के प्रथम डिवीजन में 41 हजार 361, सेकेंड डिवीजन में 50 हजार 468, बहेड़ी डिवीजन में 24 हजार 551, आंवला डिवीजन में 31 हजार 617 उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद बिल जमा नहीं किया। अधीक्षण अभियंता ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि कनेक्शन लेकर बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की सूची तैयारी की जा रही है। बकाया वसूली के लिए टीमें उनके घर पर भेजी जाएंगी। अगर बिल जमा नहीं किया तो कनेक्शन काटकर आरसी जारी की जाएगा।