UP Board का रिजल्ट जल्द होगा जारी, टाइट सिक्योरिटी के बीच होंगी कॉपी चेक

UP Board का रिजल्ट जल्द होगा जारी, टाइट सिक्योरिटी के बीच होंगी कॉपी चेक

लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए राजधानी में पांच केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर कितने और कौन-कौन से जनपदों की उत्तर पुस्तिकाएं जांची जाएंगी, ये गोपनीय रखा गया है। लखनऊ के विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं दूसरे जनपदों में भेजी जा रही हैं। इस बार मूल्यांकन में कोई लापरवाही न हो, इसे ध्यान में रखते मंगलवार को परीक्षकों का एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू होगा। वहीं इस बार मूल्यांकन की गाइडलाइन में बदलाव भी हुआ है। नई व्यवस्था से उत्तर पुस्तिकाओं की समय से जांच हो सकेगी और परिणाम भी जल्दी आ सकेगा।

माध्यमिक शिक्षा परिषद की नई गाइडलाइन के तहत परीक्षकों को प्रशिक्षण दिए जाने का निर्देश दिया गया था। जिसके तहत सोमवार को प्रशिक्षण से पहले परीक्षकों ने ड्यूटी ज्वाइन कर ली। इनकी ज्वाइनिंग से पहले इनके प्रपत्रों की जांच की कई। सचिव परिषद भगवती सिंह के मुताबिक जो परीक्षक अपनी ड्यूटी ज्वॉइन करेंगे, उनकी सूची बोर्ड को भेजी जाएगी।

उत्तर पुस्तिकाओं का होगा पुनर्मूल्यांकन

परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिका सही से जांची गई हैं, इसके लिए हर उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन भी होगा, ताकि अंकों की गणना में गलती न हो। वहीं, मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षक समय से पहुंचें और निर्धारित संख्या में उत्तर पुस्तिकाएं जांचकर काम पूरा करें, इसलिए इसकी निगरानी ऑनलाइन की जाएगी।

पांचों केंद्र पर मानक के अनुसार तैयारी पूरी हो चुकी है। आज परीक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिससे अंकों का त्रुटिहीन मूल्यांकन हो सके।
- राकेश कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक

यह भी पढ़ेः 75 प्रतिशत उपस्थिति नहीं, तो भूल जाए एग्जाम, नेशनल पीजी कॉलेज में शुरू एडमिशन और सेमेस्टर परीक्षाएं