यूपी में निवेशकों से हजारों करोड़ लेकर विदेश भाग रहा था डाटा सेंटर वाला एमडी 

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा, यूपी में 13,500 करोड़ रुपये के निवेश का था करार 

यूपी में निवेशकों से हजारों करोड़ लेकर विदेश भाग रहा था डाटा सेंटर वाला एमडी 

लखनऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश में डाटा सेंटर का विशाल नेटवर्क खड़ा होगा। यूपी सरकार के साथ करार होने के बाद सुखविंदर सिंह खरोर के इस प्रोजेक्ट में निवेशकों ने सैकड़ों करोड़ झोंक दिए। अब वहीं सुखविंदर सिंह खरोर अपनी पत्नी के साथ विदेश भागते पकड़े गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सुखिंदर को उनकी पत्नी के साथ इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। नोएडा में उनके खिलाफ एक रिपोर्ट दर्ज है। 

सुखविंदर सिंह खरोर की दो हैं कंपनियां 

व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज और व्यूनाउ इंफ्राटेक नाम की दो कंपनियों को सुखविंदर चलाता है। यूपी इन्वेसटर्स समिट-2022 में कंपनियों के प्रबंध निदेशक सुखविंदर सिंह खरोर ने 13,500 करोड़ रुपये निवेश करने का समझौता पत्र साइन किया था। यूपी के तत्कालीन मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की मौजूदगी में इस समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए थे। 

डाटा सेंटर पर इस करार से कंपनी की किस्मत बदल गई। बताते हैं कि सुखविंदर सिंह की टीम ने इस प्रोजेक्ट पर करीब 3558 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त किया। दरअसल, कंपनी केा राज्य के हर जिले में डाटा सेंटर बनाने थे। पूरे राज्य में कोई 750 सेंटर विकसित किए जाते। लेकिन प्रोजेक्ट पर काम करने के बजाय उनकी कंपनियां इस धनराशि को विदेश में खपाने लगीं। 

सरकार के साथ वाली साख को भुनाया

ये एमओए साइन होने के बाद मुख्य सचिव ने कहा था कि इन डाटा सेंटरों के जरिये फ्यूचर में 5-जी नेटवर्क, ब्लॉकचेन, बिग डाटा और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर काम होगा। कंननी ने इसे खूब भुनाया। निवेशकों से मोटा निवेश करा लिया। उधर, यूपी सरकार ने समझौता करने वाली कंपनियों की अपने स्तर से जांच कराई। जिसमें उनका बैकग्राउंड और स्थिति जांची गई। बताते हैं। इसमें कंपनी का कोई बड़ा इतिहास नहीं मिला। 

उधर, सुखविंदर सिंह खरोर पर नोएडा में एक एफआईआर दर्ज हुई थी। इसके आधार पर ईडी ने जांच की। ईडी को पता लगा कि सुखविंदर सिंह अपनी पत्नी डिंपर खरोर के साथ विदेश भाग रहे हैं। इस सूचना पर ईडी ने दोनों को एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ेः Good News: होली से पहले शिक्षकों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, इलाज की राशी में की 3 गुना से अधिक बढ़ोत्तरी

ताजा समाचार

प्रयागराज: चार मंजिला इमारत में लगी आग, जान बचाकर भागे लोग...चारों तरफ फैला धुंए का गुब्बार
शाहजहांपुर में आयकरदाता और नौकरीपेशा लोगों ने खाया गरीबों का राशन, 600 से अधिक कार्ड निरस्त
नागपुर हिंसा: स्थानीय नेता फहीम खान समेत छह लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज 
मुरादाबाद : हर बूथ पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर उसकी सूची दें राजनीतिक दल, DM ने मांगा सहयोग
सट्टेबाजी ऐप के प्रचार को लेकर तेलुगु फिल्म अभिनेता दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत अन्य पर मामला दर्ज 
कानपुर में अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना: नए स्टेशन की भूमि का किया गया निरीक्षण, अप्रैल में शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया