लखीमपुर खीरी: एक घर में लगी आग, छह आशियाने जलकर राख

लखीमपुर खीरी: एक घर में लगी आग, छह आशियाने जलकर राख
demo image

खीरी टाउन, अमृत विचार: थाना खीरी के गांव बरतेर में सोमवार की सुबह अचानक एक घर में आग लग गई। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आकर पांच अन्य घर भी जल गए। उनमें रखा गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है।

सोमवार की सुबह गांव बरतेर निवासी गयावती पत्नी मंगरे लाल ने बताया कि वह परिवार के सदस्यों के साथ सुबह खेत पर काम करने गई थी। घर पर कोई नहीं थी। इसी बीच सुबह करीब 11 बजे उनके घर में अचानक आग लग गई। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई।

मौके पर पहुंचे ग्रामीण आग की कोशिश करने लगे, लेकिन इसी बीच चली तेज हवा से आग ने विकराल रूप ले लिया और पड़ोसी सुखरानी, रामसागर, कृष्णपाल दिनेश अवस्थी, सोनेश्री के घरों के भी अपनी आगोश में ले लिया। दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: शारदा नहर की झाल में नहा रहे दो किशोर समेत छह युवक डूबे, एक की मौत