शाहजहांपुर: सांड से टकराकर घायल महिला समेत दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम

शाहजहांपुर, अमृत विचार: जिले में अलग-अलग स्थानों पर दो बाइकें साड़ से टकरा गई थी, जिससे दंपती समेत तीन लोग घायल हो गए थे। घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान एक महिला और एक युवक की मौत हो गई।
जैतीपुर क्षेत्र के गांव कुआडांडा निवासी राजपाल कासगंज में प्राइवेट नौकरी करता है। वह परिवार समेत कासगंज में रहता था। 13 मार्च की शाम सात बजे वह पत्नी सुनीता(30) को लेकर बाइक द्वारा कासगंज से कुआडांडा आ रहा था। दातागंज रोड पर एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सांड़ से टकरा गई, जिससे दंपती घायल हो गए।
सीएचसी से गंभीर रूप से घायल सुनीता को मेडिकल कॉलेज लाया गया। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। परिजनों ने सुनीता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। रविवार की शाम उसकी इलाज के दौरा मौत हो गई। थाना प्रभारी अभिषेक सेंगर ने बताया कि घटना दातागंज थाना क्षेत्र की है।
इधर सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला गदियाना निवासी विजय कुमार(27) शनिवार की शाम आठ बजे बाइक से घर आ रहा था। निगोही रोड पर उसकी बाइक सांड से टकराकर सड़क किनारे गिर गई, जिससे विजय घायल हो गया था। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पुवायां में समाधान दिवस पर डीएम ने की समस्याओं की सुनवाई, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश