मुरादाबाद : डिप्टी जेलर के बेटे ने साथी के साथ मिलकर लूटा महिला का कुंडल
10 दिन पहले जेल से छूटकर पहले चोरी की बाइक, फिर लूट की वारदात को दिया अंजाम

मुरादाबाद, अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र में 16 मार्च को महिला से कुंडल लूटने वाले सहारनपुर के देवबंद जेल की डिप्टी जेलर के बेटे अविरल और उसके साथी नीशू को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। गोली लगने से डिप्टी जेलर का बेटा घायल हो गया। वह 10 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था और दो दिन बाद बाइक चोरी की, फिर कुंडल लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इनके पास से लूटा हुआ कुंडल, बाइक और तमंचा बरामद किया है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना मझोला क्षेत्र के बसंत विहार कालोनी गली नंबर तीन निवासी रागिनी ठाकुर प्रतिदिन सुबह मानसरोवर कालोनी स्थित ब्रह्मकुमारी आश्रम में सत्संग के लिए जाती हैं। बीते रविवार को सुबह सात बजे रागिनी ठाकुर रोज की तरह सत्संग के लिए आश्रम गई थीं। लगभग 9 बजे रागिनी वापस अपने घर जा रहीं थीं। जैसे ही वह मानसरोवर कालोनी में पहुंचीं तो बाइक सवार एक बदमाश वहां आया और उसने महिला के दोनों कानों पर झपट्टा मार कर कानों के कुंडल लूटने का प्रयास किया लेकिन, बाइक सवार बदमाश सिर्फ एक ही कान से कुंडल लूटने में सफल हो सका। इससे वह घायल भी हो गई थीं। मझोला पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो पुलिस को पता चला की लूट करने वाले दो बदमाश थे। इसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई।
बीते सोमवार की मध्य रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि दो बदमाश क्षेत्र में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। आर्य समाज मंदिर के पास में पुलिस को एक बाइक आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने बाइक को रोकने का इशारा किया तो बदमाश रेलवे फुटबाल ग्राउंड हरथला कालोनी की तरफ भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरे को पुलिस ने भागते हुए दबोच लिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार को दोपहर एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने मामले का पर्दाफाश करते हुए बताया कि आरोपी अविरल बरेली के सुभाष नगर का रहने वाला है। इसके पिता जेलर थे, जिनकी वर्ष 2014 में बीमारी के चलते मृत्यु हो गई थी। इसने सबसे पहले वर्ष 2011 में बाइक चोरी की थी। तभी से वह लगातार चोरी और लूट की घटना को अंजाम दे रहा है। पिता की मृत्यु के बाद इसकी मां कल्पना को नौकरी मिल गई और अब वह सहारनपुर जिले के देवबंद स्थित उप जिला कारागार में डिप्टी जेलर हैं।
अविरल के खिलाफ दर्ज हैं 15 से अधिक मुकदमे
एसपी सिटी ने बताया कि आठ मार्च को अविरल चोरी के मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था। 10 मार्च को अविरल ने कांशीराम कालोनी निवासी नीशू के साथ मिलकर रेलवे अस्पताल के पास से एक बाइक चोरी की। 16 मार्च को दोनों ने महिला रागिनी ठाकुर के कान का कुंडल लूट लिया था। अविरल के खिलाफ चोरी, लूट के 15 से अधिक मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज है। जबकि इसके साथ नीशू के खिलाफ भी छह मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
ये भी पढे़ं ; मुरादाबाद : बढ़ेगी सूरज की तपिश, इस सप्ताह तापमान के 35 डिग्री होने का अनुमान