मुरादाबाद : कोर्ट ने 2015 में जारी किया था वारंट, फरारी के दौरान आतंकियों के संपर्क में रहा उल्फत हुसैन
साल 2008 में जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था आतंकी उल्फत हुसैन, उल्फत समेत मूंढापांडे, नागफनी, रामपुर व मझोला क्षेत्र के अन्य साथियों को किया था गिरफ्तार

मुरादाबाद, अमृत विचार। 17 साल से फरार चल रहे पाकिस्तानी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के सक्रिय सदस्य रहे उल्फत हुसैन उर्फ सैफुल इस्लाम को एटीएस और कटघर पुलिस की संयुक्त टीम ने जम्मू कश्मीर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है। कोर्ट ने साल 2015 में उसके खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। 5 दिन पहले ही एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपी उल्फत हुसैन और उसके साथियों को कटघर पुलिस ने 2002 में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 6 साल जेल में रहने के बाद 2008 में जमानत पर बाहर आया और फरार हो गया। जिसके बाद से एटीएस और कटघर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि कटघर थाने के तत्कालीन एसएचओ किशन सिंह तालान की टीम ने 9 जुलाई 2008 में महानगर के गलशहीद थाना क्षेत्र में असालतपुरा में रहने वाले जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के सूरनकोट थाना क्षेत्र के गांव फजालाबाद निवासी उल्फत हुसैन उर्फ सैफुल इस्लाम के साथ ही मूंढापांडे के सक्टूनगला निवासी युवक, नागफनी थाना क्षेत्र के डिप्टी गंज झब्बू का नाला निवासी युवक, रामपुर के मिलक खानम थाना क्षेत्र के गांव कुंवरपुर नानकार निवासी युवक को गिरफ्तार कर आतंकी माड्यूल का खुलासा किया था। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने उस समय मुरादाबाद और उत्तराखंड के रामनगर स्थित किराये के मकान से भारी मात्रा में असलहा, गोलाबारूद और विस्फोटक बरामद किया था। इनकी गिरफ्तारी के दो दिन बाद 11 जुलाई 2002 को इनके पांचवें साथी नदीम को मझोला के जयंतीपुर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया था।
पांचों ने उस समय स्वीकार किया था कि धार्मिक स्थल और भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़ी आतंकी घटना की तैयारी में जुटे थे। उस गिरफ्तारी के 6 साल बाद 2008 में मुख्य आतंकी आरोपी उल्फत हुसैन उर्फ सैफुल इस्लाम जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद से फरार हो गया था। उसके बाद वह कभी कोर्ट में पेश नहीं हुआ। लगातार फरार रहने के कारण 7 जनवरी 2015 को एसीजेएम-14 की कोर्ट ने उसके खिलाफ स्थायी गिरफ्तारी वारंट जारी कर फरार घोषित कर दिया था। तभी से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
पांच मार्च 2025 को कोर्ट ने एक बार फिर आरोपी उल्फत हुसैन उर्फ सैफुल इस्लाम के खिलाफ वारंट जारी किया। एसएसपी के उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया था। पुलिस टीम के साथ एटीएस लखनऊ की सहारनपुर फील्ड यूनिट की टीम आतंकी उल्फत हुसैन की तलाश में जुटी थी। एसपी सिटी ने बताया कि शुक्रवार को लगभग तीन बजे एटीएस और कटघर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी आतंकी उल्फत हुसैन उर्फ सैफुल इस्लाम को जम्मू कश्मीर स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को मुरादाबाद लाकर उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
भारी मात्रा में बरामद हुआ था असलहा और विस्फोटक
कटघर पुलिस टीम ने साल 2002 में जब आतंकी उल्फत हुसैन उर्फ सैफुल इस्लाम और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था तो बड़ी मात्रा में असलहा और विस्फोटक बरामद किया था। पुलिस रिकार्ड के अनुसार उस समय आरोपियों के पास से एक एके-47, एक एके-56, 30 बोर की दो पिस्टल, 12 हैंड ग्रेनेड, 50 डेटोनेटर, 37 बैट्री, 29 किग्रा विस्फोटक, 560 जिंदा कारतूस और 8 मैगजीन बरामद की गई थी।
2008 में जेल से बाहर आने के बाद से फरार हो गया था आरोपी उल्फत हुसैन
साल 2002 में आतंकी माड्यूल से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार कर बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुआ था। पांच आरोपी जेल भेजे गए थे। जिनमें से मुख्य आरोपी जम्मू कश्मीर का उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद इस्लाम जमानत पर 2008 में जेल से बाहर आने के बाद से फरार हो गया था। उसके ऊपर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। 17 साल बाद एटीएस सहारनपुर की फील्ड यूनिट और कटघर थाना पुलिस ने आरोपी उल्फत हुसैन को उसके घर जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी
फरारी के दौरान आतंकियों के संपर्क में रहा उल्फत हुसैन
आतंकी उल्फत हुसैन साल 2008 में मुरादाबाद कोर्ट से जमानत मिलने के बाद जेल से छूटा और अपने गांव पहुंच गया था। गांव में उसने आरा मशीन खोलने के साथ ही परचून की दुकान भी खोल रखी थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि वह अभी भी पड़ोसी देशों के आतंकी संगठनों के संपर्क में था। इसके निशाने पर देश के कई धार्मिक स्थल और बड़े शहर थे। लेकिन वह गांव में सीधा सादा बनकर रह रहा था कि गांव वाले भी उसके मंसूबे को नहीं भाप पाए थे। पता चला कि फरारी के दौरान ही उसने साल 2013 में अपने गांव फजलाबाद में किसी से गंभीर मारपीट भी की थी, जिसका मुकदमा पुंछ जिले के सूरनकोट थाने में दर्ज है।
उल्फत ने कर रखी है तीन शादी, पत्नी ने किया था बचाने का प्रयास
पुलिस के अनुसार 17 साल बाद गिरफ्त में आए आतंकी उल्फत हुसैन ने तीन शादियां कर रखी हैं। तीनों को अलग-अलग मकान पर रख रखा है। शुक्रवार को तीन बजे जब एटीएस सहारनपुर और कटघर पुलिस की टीम उसके घर दबिश देने पहुंची तो उसकी पत्नी ने उसे बचाने की कोशिश की। वह पुलिस से धक्कामुक्की भी करनी लगी थी। हालांकि पुलिस टीम उल्फत को खींच कर ले आई।
ये भी पढे़ं : अमेरिका के कैलिफोर्निया में BAPS हिंदू मंदिर में तोड़फोड़, लिखे गए विवादित नारे