इटावा में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के लगी गोली...गिरफ्तार; साथी मौके से फरार, लूट का सामान बरामद
लूट के सामान की खरीद फरोख्त में शामिल सर्राफा कारोबारी भी हुआ गिरफ्तार
.jpg)
इटावा, अमृत विचार। सैंफई थाना पुलिस की बाइक सवार शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई।पुलिस के द्वारा की जबाबी कार्रवाई में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठाकर भाग जाने में सफल रहा।
पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा कारतूस व लूट का सामान भी बरामद हुआ। लूट का सामान खरीदने के मामले में पुलिस ने एक सर्राफा कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस भागे बदमाश की तलाश में जुटी है। एसएसपी ने सफलता पाने वाली टीमों को 15 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की गई है।
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि सैफई थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश शर्मा व एसओजी प्रभारी समित चौधरी, सर्विलांस टीम प्रभारी नागेंद्र चौधरी फोर्स के साथ रविवार रात थानाक्षेत्र के गांव सहसार पुरा की पुलिया पर वाहन चेकिंग कर रहे थे, तड़के सवा तीन बजे बाइक सवार आते दिखाई दिए।
पुलिस ने रुकने का इशारा किया गया तो दोनों मुड़कर भागने लेग। शक होने पर पुलिस ने उनका पीछा किया तो पुलिस फोर्स की ओर फायर करने लगे, गोली पुलिस वाहन के टायर में लगी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश गोली लगने से घायल होकर बाइक सहित गिर गया उसका साथी मौका पाकर फरार हो गया। गोली लगने वाले शातिर ने थाना जसवंतनगर में गांव शाहजहांपुर का डिंपल यादव नाम पता बताया।
इसके पास से बगैर नंबर प्लेट लगी पल्सर बाइक, ओप्पो मोबाइल फोन, तमंचा, कारतूस, दो सोने के कुंडल, 19 हजार सात सौ रुपये बरामद हुए। इसने अपने साथियों की जानकारी देते जसवंतनगर में मोहल्ला कटरा पुख्ता चौक में रहने वाले सर्राफ सुमित कुमार वर्मा को लूट चोरी के जेवरातों का खरीददार बताया जिसे पुलिस ने मोहनपुर तिराहा से पकड़ लिया। फरार बदमाश तथा इसके गैंग से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश कराई जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाश को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।
तीन वारदातों का किया खुलासा
पकड़े गए बदमाश डिंपल यादव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने सैफई हवाई पट्टी के पास बीती आठ जनवरी को महिला का पर्स चोरी करने, 20 फरवरी को थाना जसवंतनगर क्षेत्र में गांव नगला विधि के पास महिला के गले से सोने की चेन छीन ले जाने तथा बीती 12 मार्च को सैफई क्षेत्र में गांव गीजा के पास से महिला के हाथ से पर्स छीनने की वारदातों का खुलासा किया।
इसके खिलाफ इसी तरह की वारदातों के चार अभियोग पहले से दर्ज हैं। 15 हजार का इनाम पाने वाली पुलिस टीमों में एसओजी टीम प्रभारी समित चौधरी, सर्विलांस टीम प्रभारी नागेंद्र चौधरी, दूसरी टीम सैफई थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार शर्मा, क्राइम इंस्पेक्टर तेज सिंह, एसआई नूर मोहम्मद, विवेक कुमार, सिपाही हरनाम सिंह, हिमांशु कुमार, पुष्पेंद्र यादव, अनुराग, संदीप चौधरी तथा ड्राइवर हिमांशु शामिल हैं।