Etawah में नहर से निकाला गया लापता युवक का शव: दोस्तों संग होली खेलने गया था, परिजन बोले- चोट के निशान देखे, हत्या की

Etawah में नहर से निकाला गया लापता युवक का शव: दोस्तों संग होली खेलने गया था, परिजन बोले- चोट के निशान देखे, हत्या की

इटावा, अमृत विचार। होली पर्व दोस्तों संग खेलने गए युवक का शव थाना इकदिल क्षेत्र में गांव जादोपुर नहर पुल के पास से निकाला गया। मृतक के परिजनों ने हत्या करके शव में नहर में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है।           
 
शहर में कोतवाली सदर क्षेत्र में मोहल्ला कन्हैयापुर पक्का बाग में रहने वाले श्याम सुंदर का 22 साल का बेटा हर्ष उर्फ हैप्पी दोस्तों संग होली खेलकर शुक्रवार अपराह्न तीन बजे उक्त स्थान पर नहाने पहुंचे। कुछ समय बाद युवक के डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर खोजबीन कराई, गोताखोरों ने ढाई घंटे कड़ी मशक्कत करके घटनास्थल से 50 मीटर दूरी पर हैप्पी का शव नहर से बाहर निकाला। यह जानकारी मिलते ही मृतक के घर  में कोहराम मच गया। रोते बिलखते नाते रिश्तेदारों के साथ परिजन मौके पर पहुंचे। 

मृतक के मामा मेहताब चौधरी ने गर्दन व आंख के साथ शरीर पर चोटों के निशान देख नामजद मृतक के साथियों पर मारपीट कर हत्या करके शव नहर में फेंकने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। कहा गया कि होली खेलने के बहाने हैप्पी को घर से बुलाकर ले गए, एक साथी ने फोन कर मृतक के बड़े भाई को मौत की सूचना दी। मृतक के बड़े भाई शशांत ने बताया भाई को तैरना नहीं आता था। मृतक दो भाई बहन में घर का छोटा बेटा था, उसकी अभी शादी नही हुई है। उसके पिता बिजली फिटिंग का काम करते हैं। भाई शशांत बहन अंजुली के साथ मां मीना का रो रोकर हाल बेहाल था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पता चलेगा।

यह भी पढ़ें- Etawah: सैफई में समाजवादी रंग, अखिलेश यादव ने खेली फूलों की होली, हजारों कार्यकर्ता पहुंचे

 

ताजा समाचार

वरिष्ठ भाजपा नेता अन्नू गुप्ता इटावा के जिलाध्यक्ष घोषित; समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर
UP BJP List: भाजपा ने जारी की यूपी के नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट, बहराइच में बृजेश पांडेय फिर बने जिलाध्यक्ष
Breaking ::: प्रेमिका की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा प्रेमी , बोला कि रेलवे ट्रैक पर फेंक दी है युवती की लाश
बरेली वाले मौलाना की नजर में अब शमी की बेटी गुनहगार ! मनाया था होली का त्योहार
कानपुर में गंगा में डूबे PAC जवान का तीसरे दिन मिला शव; होली के दिन बुढ़िया घाट पर स्नान करने आए थे...परिजन बदहवास
पाकिस्तान में सुरक्षाबलों की बस के पास बम विस्फोट, पांच लोगों की मौत...10 लोग घायल