मुरादाबाद : दलित किशोरी से गैंगरेप का चौथा आरोपी भी गिरफ्तार, जेल भेजा

मुरादाबाद, अमृत विचार। भगतपुर थाना पुलिस ने चर्चित गैंगरेप मामले के चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से उसको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। वहीं पूर्व में आरोपी सलमान, राशिद और आरिफ को जेल भेजा जा चुका है।
दो जनवरी को एक महिला ने अपनी नाबालिग भतीजी का अपहरण करने और गांव के ही चार युवकों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, इस मामले में महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी उसकी नाबालिग भतीजी को एक कमरे पर ले गये व उसे नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया। साथ ही आरोपियों ने उसकी भतीजी को काफी प्रताड़ित किया और जबरन गोमांस भी खिलाया, इसके साथ ही आरोपियों ने पीड़िता के हाथ पर लिखे ओम को भी मिटा दिया। दो माह बाद नाबालिग भतीजी के वापस लौटने के बाद बताई आप बीती पर महिला ने पुलिस में गांव के चार युवकों के खिलाफ अपहरण और गैंगरेप करने का मुकदमा दर्ज कराया।
इस मामले में सबसे पहले सलमान गिरफ्तार हुआ, इसके बाद फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को दो टीमें बनाई गई। जिसमें अगले दिन ही पुलिस ने दो आरोपी राशिद और आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके बाद समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिया। चर्चित केस में लापरवाही मिलने पर एसएसपी ने सोमवार को इस केस में लगे दो दारोगा निलंबित किया और थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। मंगलवार को इस केस के चौथे आरोपी जुबैर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : त्योहारों को लेकर सड़क पर उतरे डीआईजी और एसएसपी, लोगों से की शांति व सौहार्द की अपील