मुरादाबाद : डाटा अपलोड में पाई गई अनियमितताओं व राज्य कर चोरी को लेकर दो प्रमुख फर्मों पर छापेमारी

मुरादाबाद, अमृत विचार। वाणिज्य कर विभाग ने मुरादाबाद की दो प्रमुख फर्मों पर छापेमारी कार्रवाई की। हालांकि, एक फर्म स्वामी के स्वयं नाम पर है। दूसरी फर्म मुरादाबाद मेटल कंपनी प्राइवेट लिमिटेड रॉ मैटेरियल बैंक के नाम से उसकी पत्नी के नाम पर संचालित है। खास बात यह है कि विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के अधीन इस फर्मों के फॉर्म अपलोडिंग में वाणिज्य कर विभाग को कुछ कमियां मिली थीं, जिसको लेकर मांगलवार को वाणिज्य कर विभाग ने दोनों फर्मों पर एक साथ कार्रवाई की है।
संभल रोड के फरीदपुर वीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित "रॉ मैटीरियल बैंक" मुरादाबाद मेटल्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड फर्म पर एसआईबी की टीम ने छापेमारी की है। इस छापेमारी में टीम ने फर्म के दस्तावेजों को खंगाला और बिक्री और खरीद के रिकॉर्ड की जांच की जा रही हैं।
इसके अलावा, इंद्रा चौक स्थित फर्म स्वामी नोमान मंसूरी के निवास पर भी एसएआईबी की टीम ने छापेमारी की और दस्तावेजों को खंगाला। यह कार्रवाई राज्य कर चोरी और अनियमितताओं के आरोपों के चलते की गई। एसएआईबी की टीम में डीसी एसआईबी बामदेव राम त्रिपाठी और असिस्टेंट कमिश्नर एसएआईबी द्वितीय रंणजय त्रिपाठी शामिल हैं।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार, एक गोली लगने से हुआ घायल...बाइक चोरी-कुंडल लूटने की घटना को दिया था अंजाम