गोंडा: प्रेम-प्रसंग में युवक की गला काटकर हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार...5 दिन से लापता था मृतक

गोंडा, अमृत विचार। नगर कोतवाली क्षेत्र के दत्तनगर विसेन गांव के रहने वाले युवक की हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी। उसके साथ काम करने वाले उसके दोस्तों ने ही उसे मौत के घाट उतारा था। शराब पिलाने के बाद गंड़ासा मारकर उसके सिर धड़ से अलग कर दिया था और दोनों हिस्सों को अलग-अलग गांव में फेंककर फरार हो गए थे। पांच दिन से लापता युवक का शव शनिवार को नगर कोतवाली क्षेत्र के खैरी और नाईपुरवा गांव में बाहर पड़ा मिला था। शव मिलने के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश किया।
नगर कोतवाली क्षेत्र के दत्तनगर विसेन गांव के रहने वाले इंद्रसेन सिंह उर्फ छोटू (25) पुत्र हीरा सिंह पेंटिंग का काम करता था। उसके साथ खैरा भवानी मंदिर के पीछे रहने वाला मनोज कुमार कोरी, उसका भाई संजय कुमार कोरी और अक्षय कोरी भी काम करते थे। चारों की आपस में दोस्ती थी। इसी बहाने मृतक इंद्रभान सिंह आरोपियों के घर भी जाता था। इसी दौरान आरोपियों की बहन से मृतक का प्रेम प्रसंग चलने लगा। इसकी भनक आरोपियों को लग गई थी। मृतक इंद्रभान आरोपियों के सामने भी फोन पर उनकी बहन से बात करता था और उस पर शादी का दबाव बना रहा था।
आरोपियों ने इंद्रभान को समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। इससे नाराज होकर तीनों ने इंद्रभान की हत्या की योजना तैयार की। आरोपियों ने 11 मार्च को इंद्रभान को बुलाया और उसे शराब पिलाई। जब वह नशे में हो गया तो गंड़ासा मारकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। हत्या के बाद आरोपियों ने उसका सिर और धड़ अलग-अलग बोरे में भरकर खैरी और नाईपुरवा गांव के बाहर गेहूं के खेत में फेंक दिया और फरार हो गए।
शनिवार को मृतक इंद्रभान का शव बरामद होने के बाद इलाके में हड़कंप मचा था। एसपी विनीत जायसवाल ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमों को लगाया था। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को महादेवा ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार कर उनके निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल गड़ासा भी बरामद कर लिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, उप निरीक्षक रजनीश द्विवेदी और उदित कुमार वर्मा, कांस्टेबल दीपक सिंह, अनिल यादव तथा शशांक द्विवेदी शामिल रहे।
पांच दिन से लापता था मृतक इंद्रभान
अमृत विचार: मृतक इंद्रभान 11 मार्च से लापता था। परिवार के लोग उसकी तलाश में जुटे थे। उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट भी नगर कोतवाली में दर्ज कराई गई थी, लेकिन उसका पता नहीं चल सका था। शनिवार को उसका सिर कटा शव खैरी गांव से बरामद हुआ था। कुछ देर बाद बगल के ही नाईपुरवा गांव से उसका सिर भी बरामद कर लिया गया था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जुटी थी। रविवार को आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ गए।
नगर कोतवाली क्षेत्र के खैरी गांव में शनिवार को एक युवक की सिर कटी लाश बरामद हुई थी। इसके खुलासे के लिए नगर कोतवाली पुलिस के साथ चार टीमों में लगाई गई थी। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सराहनीय कार्य करते हुए हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया है। आरोपियों के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है- मनोज कुमार रावत, एएसपी पूर्वी
ये भी पढ़ें- गोंडा: सड़क पार कर रही महिला को डम्पर ने कुचला, मौत