रोडवेज का सर्वर लड़खड़ाने से ऑनलाइन टिकट बुकिंग व्यवस्था धड़ाम

रोडवेज का सर्वर लड़खड़ाने से ऑनलाइन टिकट बुकिंग व्यवस्था धड़ाम

हल्द्वानी, अमृत विचार: उत्तराखंड परिवहन निगम के नैनीताल परिक्षेत्र के सभी डिपो में सर्वर लड़खड़ाने से ऑनलाइन टिकट बुकिंग की व्यवस्था चरमरा गई।  सभी डिपो में सुबह 9 बजे से दिन तक संचालन में काफी दिक्कत हुई। साथ ही कुमाऊं के सबसे प्रमुख  हल्द्वानी-काठगोदाम डिपो में विभिन्न पटलों में कार्य कर रहे लिपिकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्वर नहीं चलने के कारण उन्होंने अपने मोबाइल से नेटवर्क जोड़ कर अपने पटलों कैश रूम, ड्यूटी स्लिप, ई-टिकट मशीन का कार्य किया। मैनुअल कार्य होने के कारण कुछ वाहन निर्धारित समय से देरी से अपने मार्ग को निकले।  

इस कारण सभी कक्षों में परिचालकों की भीड़ लगी रही। काठगोदाम डिपो की बस संख्या uko7pa  3220 हल्द्वानी स्टेशन पर करीब 2 घंटे से ज्यादा यात्रियों को भरकर खड़ी रही,  लेकिन परिचालक को मशीन नहीं मिलने से बस में यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। साथ ही हल्द्वानी बस स्टेशन में भी ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी चरमराने से चालक-परिचालकों के साथ ही यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। निगम सूत्रों की माने तो वर्तमान में विभाग का घाटा बड़ा है जो आज और ज्यादा हो जाएगा। इधर, काठगोदाम डिपो के एआरएम राजेंद्र सिंह ने बताया कि सर्वर धीमा होने के कारण दिनभर परेशानी झेलनी पड़ी। उन्होंने बताया कि देर शाम तक सर्वर धीमा रहा, जिससे मैनुअल कार्य किया गया।

ताजा समाचार

Rampur : रजा लाइब्रेरी-खासबाग पैलेस और कोठी शाहाबाद को देखकर प्रभावित हुए बेल्जियम के राजदूत
Etawah में नहर से निकाला गया लापता युवक का शव: दोस्तों संग होली खेलने गया था, परिजन बोले- चोट के निशान देखे, हत्या की
UEFA Nations League : स्पेन के खिलाफ मुकाबले के लिए नीदरलैंड्स की टीम में Memphis Depay की वापसी 
UN के प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस और मोहम्मद यूनुस के बीच घरेलू मुद्दों और रोहिंग्या स्थिति पर हुई चर्चा 
Etawah: सैफई में समाजवादी रंग, अखिलेश यादव ने खेली फूलों की होली, हजारों कार्यकर्ता पहुंचे
अमेरिका : 'हमास का समर्थन' करने की वजह से वीजा गंवाने वाली भारतीय छात्रा स्वदेश लौटी