जैकेट को लेकर झगड़ीं बहनें, बड़ी बहन ने लगा ली फांसी
- बहन से झगड़े के बाद मां के थप्पड़ मारने से नाराज होकर उठाया कदम - छोटी बेटी संग बड़ी बेटी की शादी की सालगिरह में जा रही मां रास्ते से लौटी

हल्द्वानी, अमृत विचार : मुखानी थाना क्षेत्र में एक किशोरी ने मामूली बात पर फांसी लगाकर जान दे दी। किशोरी का अपनी बहन से जैकेट पहनने को लेकर विवाद हुआ और मां ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। बस इतनी बात से नाराज होकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी। बड़ी बेटी की शादी की सालगिरह में जा रही मां आत्महत्या की खबर सुनकर आधे रास्ते से वापस लौट आई।
नारायणनगर कुसुमखेड़ा बिठौरिया नंबर एक निवासी कमला देवी अपने पति से अलग यहां तीन बेटियों के साथ रहती हैं। सबसे बड़ी चौथी बेटी की शादी हो चुकी है। बताया जाता है कि बुधवार को बड़ी बेटी के शादी की सालगिरह थी। बेटी की शादी की सालगिरह में शामिल होने के लिए वह छोटी बेटी करिश्मा के साथ जाने वाली थीं। बुधवार को समारोह में जाने से पहले करिश्मा ने अपनी बड़ी बहन प्रिया (17 वर्ष) का जैकेट पहन लिया। इसी बात पर दोनों बहनों में विवाद हो गया। विवाद शांत करने के लिए कमला ने प्रिया को थप्पड़ जड़ दिए। प्रिया रोते हुए कमरे में चली गई और कमला छोटी बेटी के साथ बड़ी बेटी के घर आयोजित समरोह में जाने के लिए निकल गई।
कमला अभी रोडवेज बस अड्डे पहुंची थी कि उसे फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि प्रिया ने फांसी लगा ली है और वह उसे लेकर अस्पताल जा रहे हैं। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने प्रिया को मृत घोषित कर दिया। मामूली से बात पर उठाए आत्मघाती कदम के बाद परिवार में कोहराम मचा है। एसआई दीपा जोशी ने बताया कि घटना के पीछे दोनों बहनों में जैकेट को लेकर विवाद और फिर मां द्वारा पीटे जाने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
कालाढूंगी और चोरगलियों में दो ने जहर खाकर जान दी
हल्द्वानी : कालाढूंगी थाना क्षेत्र के कमोला गांव में रहने वाले 57 वर्षीय देवी दत्त पुत्र केशव दत्त ने गुरुवार को जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। गुरुवार को पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इसके अलावा चोरगलिया निवासी 61 वर्षीय कैलाश चंद ने भी अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ गटक लिया।