बिल्ड भारत एक्सपो में कानपुर के 12 उद्यमियों के स्टॉल बुक, इन 23 देशों के प्रतिनिधि एक्सपो में करेंगे विजिट...

बिल्ड भारत एक्सपो में कानपुर के 12 उद्यमियों के स्टॉल बुक, इन 23 देशों के प्रतिनिधि एक्सपो में करेंगे विजिट...

कानपुर, अमृत विचार। आईआईए की ओर से दिल्ली में आयोजित बिल्ड भारत एक्सपो में 90 फीसदी स्टॉल बुक हो गए हैं। बुक हुए स्टॉल में 90 फीसदी स्टॉल एमएसएई सेक्टर के हैं। 12 स्टॉल शहर के उद्यमियों की ओर से बुक किए गए हैं। इनमें ओडीओपी से जुड़े उत्पाद का कारोबार करने वाले सर्वाधिक हैं। यूपी और दिल्ली एनसीआर के कारोबारियों ने भी स्टॉल बुक कराए हैं। एक्सपो में दक्षिण भारत से भी प्रतिनिधित्व है। 

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) की ओर से दिल्ली के प्रगति मैदान में 19 से 21 मार्च तक एक्सपो आयोजित की जाएगी। महासचिव आलोक अग्रवाल ने बताया कि इस एक्सपो का उद्देश्य भारत और खासतौर से उत्तर प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को प्रोत्साहित करना है। एक्सपो में उत्तर प्रदेश के ओडीओपी उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिए एक अलग पवेलियन की भी स्थापना की गई है। जिसके लिए एमएसएमई व एक्सपोर्ट प्रमोशन विभाग का सहयोग लिया गया है। 

23 देशों के प्रतिनिधि विजिट करेंगे

बिल्ड भारत एक्सपो में 34 से अधिक देशों की एंबेसी के प्रतिनिधि, राजदूत, ट्रेड कमिश्नर्स शामिल होंगे। इनमें रूस, ऑस्ट्रिया, जापान, मलेशिया, वियतनाम, ईरान, इराक, सिंगापुर, नीदरलैंड, बांग्लादेश, फिलिपीन्स, म्यांमार, थाईलैंड, मोरिशस, साउथ कोरिया, नेपाल, फिजी, इंडोनेशिया, गुयेना, घाना, इथोपिया, सेय्वेल्लेस, कजाकस्तान जैसे देश शामिल हैं। इनमें 23 देशों से प्रतिनिधिमंडलों के एक्सपो मंप विजिट करने की पुष्टि कर दी है। 

200 स्टॉल पर उत्पाद सजेंगे

एक्सपो में 200 स्टॉल पर औद्योगिक उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा। इनमें ग्रीन एंड क्लीन एनर्जी, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन मटेरियल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एवं उत्तर प्रदेश की ओडीओपी व निर्यात योग्य उत्पादों को शामिल किया गया है। एक्सपो में 500 से अधिक आर्किटेक्ट, 1 हजार से अधिक लघु उद्यमियों व 15 हजार से अधिक घरेलू बिजनेस विजिटरों की मौजूदगी मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें- कानपुर आईआईटी में बनेगा जनगणना डेटा रिसर्च वर्कस्टेशन, संस्थान की ओर से गृह मंत्रालय के साथ किया गया समझौता

 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर