बिजनौर : अफजलगढ़ में देखने को मिली गंगा-जमुनी तहजीब, मुस्लिम समाज ने हुलियारों पर बरसाए फूल...कड़ी सुरक्षा रही

अफजलगढ़,(बिजनौर)। बिजनौर में होली का त्योहार और जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई। हुलियारों ने एक दूसरे पर जमकर रंग और गुलाल लगाया। डीजे पर होली के गीत बजाकर जमकर थिरके। इस दौरान गंगा जमुना तहजीब भी देखने को मिली। अफजलगढ़ में मुस्लिम समाज के लोगों ने मेंबर कलवा कुरैशी के नेतृत्व में होली के जुलूस में शामिल लोगों पर फूलों की वर्षा की। इसके अलावा होली समिति के अध्यक्ष सहित थानाध्यक्ष सुमित राठी को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। सुरक्षा के लिए पुलिस और पीएसी बल को हर जगह तैनात किया गया। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से लगातार निगरानी की गई।
शुक्रवार को सुबह से ही होली की मस्ती शुरू हो गई। हुलियारों ने एक-दूसरे पर रंग गुलाल लगाया। डीजे पर होली के गीतों पर जमकर डांस किया। दोपहर बाद बैंडबाजे और ढोल के साथ नगर में होली का जुलूस निकाला गया। जुलुस नगर के मोहल्ला चिरंजीलाल से प्रारंभ होकर किला, गौहर अली खां, होली चौक, मेन बाजार, सब्जी मंडी, बस स्टैंड तथा कोतवाली से होते हुए वापस होली चौक पर पहुंचकर संपन्न हुआ। होली जुलूस जैसे ही मोहल्ला बेगम सराय स्थित मेम्बर कलवा कुरैशी के आवास के समीप पहुंची तो मेम्बर कलवा कुरैशी ने अपनी टीम के साथ फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। हिंदू भाइयों को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि हवाओं में नफरत का कितना भी जहर घुल जाए। लेकिन, समाज में नफरत का जहर घुलने नही देंगे।
अफजलगढ़ क्षेत्र की गंगा जमुना तहजीब कायम है और रहेगी। उनके पूर्व चेयरपर्सन पति सलीम अंसारी एडवोकेट, पूर्व चेयरमैन नफीस कुरैशी,समाजसेवी शेख मोहम्मद ज़ैद,समाजसेवी कासिफ अंसारी,पत्रकार शुऐब कुरैशी,पत्रकार अजमल हसन, पत्रकार हाजी अब्दुल बारी मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष सुमित राठी कस्बा इंचार्ज प्रवीण कुमार सहित अन्य पुलिस बल तैनात रहा। होली जुलूस में इस अवसर पर भाजपा होली समिति के अध्यक्ष नीरव रस्तोगी व पीटूं जोशी,पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा,राहुल शर्मा,संदीप महेश्वरी, समाजसेवी अतुल अग्रवाल,गौरव गुप्ता,भीम सिंह रावत,उमेश अग्रवाल,विमल अग्रवाल,नीरज कर्णवाल,शरद गुप्ता, रोबिन अग्रवाल,रंजीत पंवार,सनी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
ये भी पढे़ं : बिजनौर: होली पर बेटे ने शराब पीने से किया मना, बाप ने चाकुओं से गोदकर किया रिश्तों का कत्ल