Lucknow University के 32 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, 3 से 4 लाख के शुरुआती पैकेज पर हुआ चयन

Lucknow University के 32 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट, 3 से 4 लाख के शुरुआती पैकेज पर हुआ चयन

लखनऊ, अमृत विचार: लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के 32 छात्रों का चयन अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी चेतु में हुआ है। प्लेसमेंट सेल के इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि मल्टी नेशनल कंपनी चेतु के रिक्रूटमेंट प्रोसेस के ऑनलाइन टेक्निकल टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और टेक्निकल इंटरव्यू को उत्तीर्ण कर बीटेक के 32 छात्रों का चयन सॉफ़्टवेयर इंजीनियर पद पर हुआ।

इनमें बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग के 13 छात्रों (आदित्य चौधरी, आदित्य गुप्ता, अक्षत गिरी, अशंकुर उपाध्याय, अंशुमान वर्मा, हिमांशु मॉल, ज्योति सिंह, तुषार सक्सेना, मयंक गुप्ता, राहुल वर्मा, रंजीत सिंह, विजया अग्रवाल और आयुष सिंह), बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की एक छात्रा (आभा कुमारी), बीटेक कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के 4 छात्रों (दैमा मुख़्तार, निदा परवीन, शिवम सिंह और जागृति उपाध्याय), बीसीए के 10 छात्रों (गरिमा सिंह, गर्व वर्मा, जयानिधि, कार्तिकेय पाल, खुशी धीमान, राहुल कुमार निषाद, रिचिका वर्मा, सचिन कुशवाहा, सिमरन सिंह और युवराज सिंह) और एमसीए के 4 छात्रों (हर्षित केसरवानी, मोहम्मद हुजैफा, श्रीजन प्रताप सिंह और स्टार बावा) का चयन हुआ है।

कंपनी ने छात्रों को प्रशिक्षण के दौरान अधिकतम 3.24 लाख रुपये प्रति वर्ष और प्रशिक्षण के बाद 4 लाख रुपये प्रति वर्ष के पैकेज ऑफर किया है। चयनित छात्रों को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और डीन प्रोफेसर एके सिंह ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ेः Lucknow: सर्वोदय विद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, जल्द करें आवेदन, 25 मार्च को होगी प्रवेश परीक्षा

ताजा समाचार

मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर
Kanpur में ट्रेन के आगे कूदा युवक, मौत: 2 दिन पहले भाभी ने घर पर लगाई थी फांसी, परिजन बोले- सदमे में था, जानिए पूरा मामला
Hardoi News : सीतापुर से चोरी हुआ था बच्चा, हरदोई पुलिस ने आंध्र प्रदेश से किया बरामद