अनियमितता मिलने पर तीन अस्पतालों को थमाया नोटिस

हल्द्वानी, अमृत विचार: स्वास्थ्य विभाग का अस्पतालों और क्लीनिकों का औचक निरीक्षण जारी है। तीन अस्पतालों में अनियमतिता मिलने पर उन्हें नोटिस दिया गया है। आगे भी अभियान जारी रखने की बात कही जा रही है। हल्द्वानी में स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेदिक विभाग और औषधि सुरक्षा विभाग की टीम पहुंची। कुल छह अस्पतालों और क्लीनिकों का निरीक्षण किया गया। टीम ने डॉ. दीपा नेगी स्माइल क्लिनिक, मां कुंती हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर, त्रिपाठी हॉस्पिटल, साई क्लिनिक का औचक निरीक्षण किया गया। यहां मशीनों की जांच की गई। स्टाफ के बारे में जानकारी ली गई।
अस्पताल में मौजूद दवाओं के स्टॉक की जानकारी ली गई और साथ ही अस्पतालों और क्लीनिकों से संबंधित दस्तावेजों की जांच हुई। अनियमितता मिलने पर मां कुंती हॉस्पिटल, चंद्रा डेंट क्लिनिक और डॉ. दीपा नेगी स्माइल क्लिनिक को नेाटिस दिया गया। निरीक्षण दल एसीएमओ डॉ. चंद्रा पंत, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल लसपाल, आयुर्वेदिक विभाग से डॉ. योगेंद्र सिंह थे। सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने बताया कि अभियान लगातार जारी रहेगा।