Farrukhabad: ऋषि आश्रम के महंत का शव कमरे में पड़ा मिला, परिवार के लोगों ने महिला पर लगाया हत्या आरोप 

Farrukhabad: ऋषि आश्रम के महंत का शव कमरे में पड़ा मिला, परिवार के लोगों ने महिला पर लगाया हत्या आरोप 

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। ऋषि आश्रम पांचाल घाट पर महंत का शव कमरे में पड़ा हुआ था। परिजनों ने साथ रहने वाली महिला पर हत्या करने की आशंका जताई है। महंत की मौत के बाद से ही महिला गायब हो गई। सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

कादरी गेट चौकी पांचाल घाट के ऋषि आश्रम में शनिवार की रात महंत राघव चतुर्वेदी का कमरे में शव पड़ा मिला। परिवार के लोगों का आरोप कि आश्रम पर कब्जा करने और पैसे के लिए हत्या की गई है। परिजनों ने पड़ोसी युवक और आश्रम में रहने वाली महिला पर हत्या करने का आरोप लगाया है।

जनपद मैनपुरी के गांव कुकामई के रहने वाले राघव चतुर्वेदी लगभग 1 साल से ऋषि आश्रम में रह रहे थे । रविवार की सुबह जब महंत राघव चतुर्वेदी आरती में नहीं पहुचे तो पास पड़ोस के साधु संतों ने उनके कमरे में जाकर देखा तो कमरे के अंदर महंत राघव चतुर्वेदी का शव जमीन पर पड़ा हुआ था शरीर पर चोट के निशान थे। 

मृतक के भाई अनुपम चतुर्वेदी ने बताया की इस आश्रम के महंत उनके चाचा दिव्यानन्द थे। दिव्यानन्द की मौत 25 दिसंबर 2024 को हो गई थी। तब से सर्वसम्मति से उसके भाई राघव को महंत बना दिया गया था। राघव घर से आलू बेच कर एक लाख रुपये और छोटे भाई से 42 हज़ार रुपये मृतक महंत दिव्यानन्द की मूर्ति बनवाने के लिए लाए थे l 

दो दिन से महंत की तबीयत थी खराब

सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने बताया कि 25 वर्ष के राघवेंद्र चतुर्वेदी का पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम के बगल में शव मिला है। उन्होंने कहा कि दो दिन से उनकी तबीयत खराब थी उनकी दवाइयां वहां पर मिली हैं, परिवार के लोग आरोप लगा रहे है लेकिन अभी तक कोई लिखित में तहरीर नहीं दी है। 

उन्होंने कहा कि पैसे के संबंध में भी कोई अभी तक साक्ष्य नहीं मिला है फिर भी इस संबंध में जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मोबाइल उनका जब्त कर लिया गया है और उसकी कॉल डिटेल निकाल कर जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला जो रहती थी वह दो दिन पहले ही आश्रम से अपना सामान लेकर चली गई थी फिर भी महिला के संबंध में जानकारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: डफरिन में मिडवाइफरी लेड केयर यूनिट का उद्घाटन, गर्भवती महिलाओं को मिली गरिमा और गुणवत्तापूर्ण प्रसव सेवा