Farrukhabad में आखत डालने पर विवाद: दबंगों ने की अंधाधुंध फायरिंग, महिला व बच्चों समेत छह लोग घायल, दो गंभीर, अस्पताल में भर्ती
.jpg)
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव बीबीपुर में आखत डालने को लेकर विवाद के बाद कई राउंड फायरिंग होने पर महिला-बच्चों सहित 6 लोग घायल हुए। आनन फानन में घायलों को कमालगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने पर दो को जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर किया गया।
थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव बीबीपुर में अनिल कुमार पुत्र शिव कुमार जाटव ने कमालगंज थाना पहुंचकर तहरीर दी है कि गांव के जितेंद्र और उर्फ पप्पू कटिहार उसके बेटे शिवम कटिहार और सोम कटिहार ने धमकाते हुए जाति सूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। फिर जब राजीव, प्रभात, बीना जयप्रकाश ओम प्रकाश शिवा जैसे ही आखत डालने के लिए घर से निकले ही थे तभी घात लगाए बैठे दबंग लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी।
फायरिंग में महिला और बच्चे सहित छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कमालगंज में भर्ती कराया गया। दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। घायल ने जितेंद्र कटिहार शिवम कटिहार और सोम कटिहार के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।