Farrukhabad: रंगोत्सव सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन, छात्राओं ने प्रस्तुत किए शास्त्रीय गायन, नृत्य और नाटक

Farrukhabad: रंगोत्सव सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन, छात्राओं ने प्रस्तुत किए शास्त्रीय गायन, नृत्य और नाटक

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। राष्ट्रीय कला मंच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फर्रुखाबाद के द्वारा बद्री विशाल महाविद्यालय के प्रांगण में भव्य होली मिलन रंगोत्सव सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रंगोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह प्रचारक अमित, एबीवीपी के विभाग प्रमुख नरेंद्र मिश्रा, विभाग संगठनमंत्री संजय प्रताप सिंह राणा, जिला प्रमुख अभिषेक कुमार सिंह, प्रांत सह मंत्री प्रियंका माथुर,विभाग संयोजक शिवम कुशवाहा, जिला संयोजक प्रियांशु सक्सेना के द्वारा ज्ञानदायिनी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में डी.एन. डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने अहिल्याबाई होलकर पर नाटक प्रस्तुत किया।  

एन.के.पी. डिग्री कॉलेज के छात्राओं ने शास्त्रीय गायन और नृत्य किए। बद्री विशाल डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत नृत्य के साथ प्रस्तुत किया। इस दौरान कई संगीत और नृत्य के कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों द्वारा किया गया। विभाग सह प्रचारक ने कहा कि होली समाज के तौर पर हमें सामाजिक समानता, समरसता, भ्रातृत्व की शिक्षा देती है। दुर्वासा आश्रम के महंत स्वामी ईश्वर दास महाराज ने कहा कि यदि देश के युवा संगठित ऊर्जावान बनेंगे तो निश्चित ही हमारा देश विश्व का नेतृत्व करेगा।

कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के ज्ञानेश दीक्षित, अभिषेक सिंह, पलक तिवारी, सर्वजीत बाजपेई, केशर, अनुज, अविरल, प्रेम, उवज्जवल, यशवर्धन, अविचल, रिया गौर, तुलसी, सोमना एवं आर एस एस के शिवम पांडे, विश्व हिंदू परिषद दिनेश मिश्रा, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जितेन सिंह , राजकिशोर, उमेश गुप्ता संस्कार भारती से सुरेंद्र पांडे व्यापार प्रकोष्ठ से रोहित अनिल सिंह संदीप चतुर्वेदी आदि महत्वपूर्ण लोगों की गरिमा में उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें- Etawah: नहर में कूदी महिला का शव तीसरे दिन हुआ बरामद, पति के नाश्ता न करने पर उठाया था खौफनाक कदम