लखीमपुर खीरी : नीमगांव में दो समुदायों के बीच जमकर बवाल, मारपीट व तोड़फोड़, छह घायल
दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, फल विक्रेता की दुकान में तोड़फोड़

बेहजम, अमृत विचार। थाना व कस्बा नीमगांव में शनिवार की शाम भारी बवाल हो गई। किसी बात को लेकर फल विक्रेता शकील और कस्बे के ही अनूप के बीच विवाद हो गया। दोनों के बीच मारपीट होने के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और उनमें जमकर लाठी-डंडे चले। गुस्साए लोगों ने फल विक्रेता की दुकान तोड़फोड़ डाली। बवाल में अनूप समेत छह लोग घायल हुए हैं। दोनों के बीच मारपीट के दौरान पैदल गश्त करते दो दरोगाओं के साथ निकली पुलिस टीम मूकदर्शक बनी खड़ी रही। गनीमत रही कि इसी बीच सूचना पाकर सीओ और एसओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। सीओ में जांच-फटकार कर लोगों को खदेड़ दिया। घटना के बाद से कस्बे में तनाव व्याप्त है। कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
शनिवार की शाम करीब सात बजे कस्बे के ही अनूप फल विक्रेता शकील की दुकान पर गए थे, जहां उनकी फल विक्रेता से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस दौरान आसपास के तमाम लोग भी मौके पर पहुंच गए और मामले को शांत कराने का प्रयास करने लगे। इसी बीच बात इतनी बढ़ गई कि उनमें मारपीट होने लगी। बताते हैं कि मारपीट के दौरान दो एसआई पुलिस बल के साथ पैदल गस्त करते मौके पर पहुंच गए, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनकर खड़ी रही। विवाद को शांत कराने की कोशिश तक नहीं की। घटना के बाद तनाव व्याप्त हो गया। सूचना पाकर दोनों पक्षों के बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए और आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते उन भी जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। बवाल के दौरान जमकर तोड़फोड़ शुरू हो गई। कुछ लोगों ने फल विक्रेता की दुकान में रखा सामान फेंक दिया और दुकान में तोड़फोड़ की। हालात बेकाबू होने पर बाजार में भगदड़ मच गई। इसी बीच किसी ने बवाल होने की सूचना सीओ शमशेर बहादुर सिंह और एसओ सुनीता कुशवाहा को दी। मौके पर थाना मितौली प्रभारी निरीक्षक शिवा जी दुबे, बेहजम और सिकंदराबाद चौकी पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। सीओ ने सख्ती करते हुए घटनास्थल पर एकत्र लोगों को खदेड़ कर हालात बिगड़ने से रोक लिया। इससे बड़ा बवाल होने से टल गया। सूचना पर एएसपी नेपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए। घायल अनूप समेत दोनों पक्षों के छह लोगों को अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद कस्बे में सुरक्षा के लिहाज से एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है। सीओ ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है। कानून व्यवस्था कायम है। अभी किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद से गांव कस्बे में तनाव का माहौल है।
मारपीट होती रही मोबाइल देखते रहे दरोगा जी, वीडियो वायरल
कस्बा नीमगांव में फल विक्रेता शकील और कसबे के अनूप के बीच विवाद के बाद जब मारपीट होने लगी। तभी एसआई शशीकांत दुबे समेत दो दरोगा कई सिपाहियों के साथ पैदल गश्त करते मौके पर पहुंच गए, लेकिन पुलिस ने विवाद को काफी हल्के में लिया और तमाशबीनों की तरह दूर खड़ी रही। दरोगा शशीकांत दुबे मोबाइल चलाने में व्यवस्त रहे। तभी किसी ने उनका और मौके पर खड़े पुलिस बल का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है। माना जा रहा है कि पैदल गश्त कर रही पुलिस टीम ने त्वरित हस्तक्षेप करती तो शायद बड़ा बवाल नहीं होता और मामला शांत हो सकता था। एएसपी नेपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े - लखीमपुर खीरी: दूसरे दिन भी नहीं मिला मनोज का शव, तलाश में जुटी पुलिस