Kanpur DM की सख्ती के बाद भी लुढ़की रैंकिंग; विकास कार्यों में 63वीं और राजस्व कार्य में मिली इतनी... 

Kanpur DM की सख्ती के बाद भी लुढ़की रैंकिंग; विकास कार्यों में 63वीं और राजस्व कार्य में मिली इतनी... 

कानपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की सख्ती के बाद भी जिला विकास कार्यों व राजस्व की रैंकिंग पांच अंक लुढ़की है। जन उपयोगी योजनाओं की निगरानी करने वाले सीएम डैश बोर्ड की ओर से जारी दोनों कार्यों में फरवरी माह में 63वीं रैंक हासिल हुई। जिसमें विकास कार्यों में 63वीं और राजस्व कार्य में 54वीं रैंक मिली। जनवरी में 58वीं रैंक हासिल हुई थी। फरवरी में विकास कार्यों की सबसे खराब प्रगति रही है।   

सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग में सुधार नहीं है। लगातार रैंकिंग का खराब प्रदर्शन रहा। जिलाधिकारी ने इसमें सुधार लाने के लिए राजस्व और निर्माण कार्यों की निगरानी बढ़ाई, लेकिन उसका असर नहीं दिखा। सीएम डैश बोर्ड की ओर से जारी रैंकिंग में विभागों को लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति समय पर अपलोड करनी होती है। 

योजनाओं व शिकायत निस्तारण के आवेदन पत्रों के सापेक्ष लाभ न मिलना, लक्ष्य के सापेक्ष काम न करना, शिकायतों का निस्तारण न होने की निगरानी की जाती है। विकास कार्यों के करीब 28 विभागों की 70 परियोजनाओं में दिव्यांग पेंशन, मातृत्व शिशु एवं बालिका सदस्य योजना, ओडीओपी वित्त पोषण, बिजली, शिक्षा, सड़क निर्माण, सामूहिक विवाह, आवास, जल जीवन मिशन, गोवंश सुपुर्तगी और कन्या सुमंगला योजना जैसी परियोजनाओं में जिले की 63वीं रैंक है। 

जबकि जनवरी माह में 39वीं रैंक थी। वहीं राजस्व कार्यों में स्मार्ट सिटी मिशन, हाउस टैक्स वसूली, राजस्व प्राप्ति, सरकारी कर राजस्व परियोजनाओं में जिले को 63वीं रैंक मिली। जबकि जनवरी माह में 65वीं रैंक हासिल हुई थी।

सीएम ग्रिड की सड़क बनाने में लापरवाही, नोटिस

सीएम ग्रिड योजना के तहत बाबा कुटी इंटरसेक्शन से सोटे बाबा मंदिर होते हुये अलंकार गेस्ट हाउस तक बनने वाली सड़क के निर्माण में कंपनी की ओर से लापरवाही बरती जा रही है। सड़क का निर्माण धीमी गति से किया जा रहा है साथ ही श्रमिक बिना किट के ही कार्य कर रहे हैं। अधिकारियों के निरीक्षण में यह सामने आया है। इसको लेकर नगर निगम ने पहली बार कार्य कर रही कंपनी मेसर्स एसएस इफ्राजोन प्राइवेट लिमिटेड का नोटिस जारी किया है। नगर निगम ने कहा है कि कार्यस्थल पर श्रमिकों के लिए सुरक्षा मानकों के अनुसार सुरक्षा जैकेट, बूट एवं सेफ्टी हेलमेट की व्यवस्था की जाये नहीं तो दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। मुख्य अभियंता नगर निगम एसएएफ जैदी ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि कार्य स्थल की मॉनिटरिंग एवं समन्वयन में भी लापरवाही बरत रहे हैं। कंपनी को चेतावनी दी गई है।

जिले की रैकिंग खराब करने वाले विभागों के अफसरों को नोटिस जारी की गई है। सुधार करने के लिए मानीटरिंग बढ़ाई जाएगी।- जितेंद्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी

ये भी पढ़ें- प्रयागराज : फर्जी आधार कार्ड पर हवाई यात्रा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली राहत

ताजा समाचार