दुस्साहस: एसडीएम के सामने ही वकील पर फायरिंग, दहशत से भागे लोग, मची खलबली
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

पट्टी, प्रतापगढ़ अमृत विचार। तहसील में शुक्रवार को एक दुस्साहसिक वारदात हुई है। एसडीएम के सामने ही एक शख्स ने वकील को पिस्टल निकालकर गोली मारने की धमकी देते हुए फायरिंग कर दी। संयोग रहा कि वहीं मौजूद दूसरे वकील ने गोली चलाने वाले का हाथ पकड़कर ऊपर कर दिया, जिससे गोली छत पर जा लगी। फायरिंग की आवाज से तहसील परिसर में खलबली मच गई। सूचना पर पट्टी कोतवाल मयफोर्स पहुंचे। केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
कंधई के धूती गांव निवासी अधिवक्ता मनीष तिवारी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पट्टी तहसील में शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद तहसीलदार के चैंबर में बैठे हुए थे। इस दौरान अधिवक्ता मनीष के अलावा रवि सिंह, भास्कर तिवारी, सत्यम, प्रदीप पाठक, आशीष तिवारी और उमेश तिवारी आदि अधिवक्ता किसी फाइल को लेकर एसडीएम पट्टी से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अधिवक्ता विकास श्रीवास्तव निवासी ऐलाही, आसपुर देवसरा चैंबर में आए और किसी बात को लेकर पहले से मौजूद अधिवक्ताओं से उनकी कहासुनी होने लगी।
आरोप है कि इसी दौरान विकास श्रीवास्तव ने असलहा निकालकर फायर कर दिया। अधिवक्ता रवि सिंह ने बताया कि असलहा निकालते ही उन्होंने विकास का हाथ ऊपर कर दिया, जिससे गोली जाकर छत पर लगी। तहसील में गोली चलने की जानकारी होते ही कोतवाल आलोक कुमार मयफोर्स तहसील पहुंचे। घटना स्थल से कारतूस का खोखा पुलिस ने बरामद किया है, जो खोखा देखने से पिस्टल या रिवाल्वर का बताया गया। तहसील में गोली चलने से अधिवक्ता आक्रोशित हो उठे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पट्टी कोतवाल आलोक ने बताया कि मौके से खोखा मिला है, आरोपी की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : SC : अब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत, गैंगस्टर अधिनियम मामले में मिली अंतरिम जमानत