पूर्व प्रधान की फजी मोहर से बैंक से ऋण लेने का आरोप
अल्मोड़ा, अमृत विचार: पूर्व प्रधान के नाम पर फर्जी मोहर से बैंक से ऋण लेने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में प्रधान संगठन के सदस्यों ने डीएम से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। डीएम से जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई।
ज्ञापन में कहा कि नगर से सटे दुगालखोला के पूर्व प्रधान कि फर्जी मोहर बनाकर आरोपियों ने बैंक से ऋण लेने का प्रयास किया गया। जबकि ऋण पास करने के लिए आरोपियों की ओर से लाला बाजार स्थित एक बैंक शाखा को नक्शा भी दिया गया। जिसमें आरोपितों की ओर से एनएलएम योजना के तहत प्रापर्टी मोटगेज संबंधित दस्तावेजों में प्रधान की फर्जी मुहर का प्रयोग किया गया।
कहा कि बैंक जांच में भी यह मामला सामने आया है। इधर, प्रधान संगठन ने मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है। यहां ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी, गोपाल तिवारी, पल्लवी, मुकेश, नीलम देवी आदि प्रशासक मौजूद रहे।
---
