Kanpur में बच्चों को बेचने का मामला: चार्जशीट दाखिल, हटाई गई मानव तस्करी की धारा

Kanpur में बच्चों को बेचने का मामला: चार्जशीट दाखिल, हटाई गई मानव तस्करी की धारा

कानपुर, अमृत विचार। बच्चों को बेचने और घरों में काम कराने के दौरान प्रताड़ित करने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लगा दी। वहीं विवेचक ने मानव तस्करी की धारा भी हटा दी है। पुलिस ने आरोपियों पर आपराधिक षडयंत्र रचने की धारा बढ़ाई है।
  
गोविंद नगर निवासी फर्नीचर कारोबारी अंकित आनंद के जेल जाने के बाद पुलिस ने पीड़ित बच्चों के बयान के आधार पर 12 दिसंबर को मानव तस्करी के आरोपी गुरुग्राम के मोहम्मदाबाद गोहना मऊ निवासी पप्पू यादव, उसके साथी राहुल ठाकुर व बच्चे के चाचा शिव मेहतो गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जबकि कारोबारी की पत्नी साक्षी आनंद, लखनऊ आलमबाग निवासी ससुर सुनील मलिक समेत आरोपियों की तलाश कर रही थी। 

मामले में साक्षी और सुनील समेत आरोपियों ने हाईकोर्ट से गिरफ्तारी स्टे ले लिया था। पुलिस ने सुनील, उसकी बहू नेहा मलिक, बेटी साक्षी समेत चार लोगों के बयान दर्ज किए थे। सुनील और नेहा ने बताया था कि बुटिक व घर के लिए युवतियां चाहिए थीं। इसीलिए पप्पू से संपर्क किया था, लेकिन उसने नाबालिग बच्चे भेजे। पुलिस ने गुरुवार को चार्जशीट लगा दी, जिसमें मानव तस्करी की धारा हटाई और आपराधिक षडयंत्र की धारा बढ़ाई है। वहीं, अरोपी सुनील मलिक का नाम भी मुकदमे से हटाया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: ससुराल गई महिला को दौड़ाया तो ट्रेन की चपेट में आई, मौत, मायके पक्ष के लोगों ने लगाया हत्या का आरोप