बाराबंकी: हॉस्पिटल से 64 हजार की दवाएं जब्त, बिक्री पर रोक 

बाराबंकी: हॉस्पिटल से 64 हजार की दवाएं जब्त, बिक्री पर रोक 

बाराबंकी, अमृत विचार। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर अवैध अस्पतालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय की टीम ने बड्डूपुर थाना क्षेत्र स्थित एडवांस हॉस्पिटल पर छापा मारा। टीम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड्डूपुर की डॉ. सुषमा वर्मा, पुलिस बल और औषधि निरीक्षक सीमा सिंह शामिल थीं। छापेमारी के दौरान अस्पताल के संचालक उत्तम कुमार मौजूद मिले। उन्होंने अस्पताल का रजिस्ट्रेशन दिखाया, लेकिन मौके पर कोई मेडिकल ऑफिसर और टेक्निकल स्टाफ नहीं मिला। 

जांच में पाया गया कि अस्पताल नियमों के अनुसार नहीं चल रहा था। फार्मेसी में रखी दवाओं की जांच की गई। संचालक दवाओं के खरीद और बिक्री के दस्तावेज नहीं दिखा सके। उत्तम कुमार ने बताया कि दवाएं अस्पताल रजिस्ट्रेशन पर खरीदी गईं और भर्ती मरीजों के लिए इस्तेमाल की जा रही हैं। टीम ने फार्मेसी में रखी करीब 64 हजार रुपये की दवाओं की बिक्री और वितरण पर रोक लगा दी। दो दवाओं के नमूने जांच के लिए लिए गए। संचालक को नोटिस देकर तीन दिन में दवाओं के खरीद के दस्तावेज पेश करने को कहा गया है। इसके बाद टीम ने क्षेत्र के अन्य क्लीनिक और अस्पतालों की जांच की, लेकिन वे सभी बंद मिले।

ये भी पढ़ें- Barabanki News : सड़क हादसों में दो की मौत, तीन की दशा गंभीर, मृतकों में एक की नहीं हाे सकी शिनाख्त

ताजा समाचार

जिम्नास्टिक प्रणति नायक का एफआईजी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन, वॉल्ट फाइनल के लिए किया क्वालीफाई
कानपुर में धागा गोदाम में लगी भीषण आग; ऊंची-ऊंची लपटें उठती देख मची अफरा-तफरी, दमकल कर्मियों ने बुझाई...
कानपुर के नानाराव घाट में दो दोस्त नहाने के दौरान डूबे...एक का मिला शव; गोताखोर एक की कर रहे तलाश
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने की न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के इलाहाबाद स्थानांतरण की सिफारिश
अलीगढ़: क्रिकेट मैच के दौरान विवाद के बाद हिंसक झड़प, महिलाओं समेत आठ लोग घायल
शाहजहांपुर: बरेली मोड़ से राजघाट तिराहा तक चलेगा 156 चिन्हित ई-रिक्शा, गैर-चिन्हित पर होगी कार्रवाई