UAE में फांसी की सजा पाई भारतीय महिला के पार्थिव शरीर को दफनाया गया

UAE में फांसी की सजा पाई भारतीय महिला के पार्थिव शरीर को दफनाया गया

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक शिशु की हत्या के मामले में फांसी की सजा पाई भारतीय महिला शहजादी खान के पार्थिव शरीर को आज दफना दिया गया। विदेश मंत्रालय के प्रचार विभाग ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूएई के अधिकारियों के अनुसार नियमों के तहत आज आबू धाबी में भारतीय नागरिक शाहजादी खान को दफनाया गया। उनके दफनाने से पहले, शाहजादी के परिवार के अधिकृत प्रतिनिधियों ने पार्थिव शरीर का सम्मान किया। वे मस्जिद में अंतिम संस्कार की नमाज के साथ-साथ बनियास कब्रिस्तान में दफन में भी शामिल हुए। दूतावास के अधिकारियों ने इस संबंध में अधिकृत प्रतिनिधियों की सहायता की और साथ ही अंतिम संस्कार में भाग लिया। 

विदेश मंत्रालय के अनुसार एक और भारतीय नागरिक मोहम्मद रिनाश अरंगिलोट्टू का भी आज अंतिम संस्कार किया गया। उनके परिवार के सदस्य भी उनके अंतिम सम्मान का भुगतान करने और उनके दफन से पहले नमाज़ में भाग लेने के लिए उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि भारतीय नागरिक शहजादी को यूएई में एक शिशु की हत्या के आरोप में दोषी ठहराया गया था और मौत की सजा सुनाई गई थी। यूएई की सर्वोच्च अदालत, कैसेशन कोर्ट ने सजा को बरकरार रखा था। भारतीय दूतावास ने शहजादी को सभी संभव कानूनी सहायता प्रदान की, जिसमें यूएई की सरकार को दया याचिका और क्षमादान अनुरोध भेजना शामिल था। 

यूएई के अधिकारियों ने गत 28 फरवरी को दूतावास को सूचित किया कि शहजादी को स्थानीय कानूनों के अनुसार मृत्युदंड दिया गया। शहजादी के परिवार को इस मामले की सूचना दे दी गई है। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के मटौंध की रहने वाली शहजादी को आबू धाबी की अल वथबा जेल में रखा गया था और उसे 15 फरवरी को फांसी दी गई थी। 

ये भी पढ़ें- होली और रमजान का दूसरा जुमा एक ही दिन, बदला नमाज का समय...यूपी के कई शहरों में हुआ बदलाव

ताजा समाचार

लखनऊः ‘कुकरैल नाइट सफारी और एडवेंचर पार्क’ का निर्माण कार्य अप्रैल से होगा शुरू, करोड़ों का बजट जारी
बहराइच: ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान, घर में मचा कोहराम
Kanpur: शहर में बिजली चोरी वाले टॉप 10 क्षेत्र चिह्नित, ये इलाका बना नंबर एक... केस्को व विजिलेंस की टीमें चलाएंगी चेकिंग अभियान
चोटों से मुक्त निकहत जरीन का लक्ष्य मई में वापसी पर, बोलीं-कोई भी व्यक्ति जीवन में इतनी जल्दी आगे नहीं बढ़ पाता 
सौरभ की क्रूरता से हत्या...दिल चीरने के बाद उसके गर्दन और दोनों हथेलियों को काटा, पोस्टमार्टम से हुए कई चौंकाने वाले खुलासे
सऊदी अरब में टी20 टूर्नामेंट के आयोजन की कोई योजना नहीं, IPL प्रमुख अरुण धूमल ने अटकलों को किया खारिज