यूएसएन-एसटीएफ ने हिमाचल से दबोचा 25 हजार का इनामी

यूएसएन-एसटीएफ ने हिमाचल से दबोचा 25 हजार का इनामी

रुद्रपुर, अमृत विचार: मकान और प्लाट के नाम 27 लाख की ठगी करने के 25 हजार के इनामी ठग को कोतवाली पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।


खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा और एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी मवाना मेरठ निवासी रिटायर्ड ले.कर्नल रक्षित कुमार ने उनको बताया कि उसने अखबार में विज्ञापन देखा जिसमें सिंह हाईटेक इंजीनियर्स के नाम से प्लाट बुकिंग लिखा हुआ था। जब विज्ञापन में दिए नंबर पर फोन किया तो गुरदीप सिंह उर्फ गुरप्रीत सिंह और मनदीप सिंह जो खुद को मालिक बता रहे थे।
उन्होंने बताया कि प्लाट देखने के लिए रुद्रपुर आना पड़ेगा।

मौका मुआयना करने के बाद 28 नवंबर 2017 से 16 अक्टूबर 2017 तक आरटीजीएस के माध्यम से 27.37 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया था, लेकिन कब्जा देने की बात जब 2018 में गुरदीप सिंह से संपर्क करना चाहा तो मोबाइल बंद आने लगा। जांच में पता चला कि आरोपी ने धोखाधड़ी की है। पुलिस ने 27 मार्च 2019 को तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया और पिछले पांच सालों से तलाश भी की। जब कोई सुराग नहीं लगा तो पुलिस ने आरोपी गुरदीप पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया। वर्ष 2025 में एक बार फिर कोतवाली पुलिस के दरोगा देवेंद्र मेहता और एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह की संयुक्त टीम को खबर मिली कि आरोपी हिमाचल प्रदेश में देखा गया है। इसके आधार पर संयुक्त टीम ने 2 मार्च को दबिश देकर हिमाचल के ऊना से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

ताजा समाचार