हरदोईः पूर्व बैंककर्मी के घर से लाखों के जेवर और कैश समेट ले गए चोर, छानबीन में जुटी पुलिस और फोरेंसिक टीम
.png)
हरदोई, अमृत विचार। पूर्व बैंककर्मी के बंद घर में पहुंचे चोरों ने लगे ताले तोड़कर अलमारी और बक्सों में रखे लाखो के जेवर और हज़ारो का कैश उठा ले गए। इस तरह हुई चोरी का पता होते ही वहां लोगों में खौफ फैल गया। पुलिस के साथ वहां पहुंची फोरेंसिक टीम ने छानबीन करते हुए घर का कोना-कोना छाना। एसएचओ कोतवाली शहर संजय त्यागी का कहना है कि जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
बता दें कि कोतवाली शहर के मोहल्ला सराय थोक पूर्वी के दिवंगत पूर्व बैंककर्मी अशोक त्रिवेदी का पुत्र प्रणत त्रिवेदी 28 फरवरी को अपनी मां मीरा त्रिवेदी को इलाज के लिए बरेली ले गया था। वहां से सोमवार की देर रात में वापसी हुई। प्रणत त्रिवेदी ने बताया कि गेट का ताला खोलने के बाद अंदर पहुंचकर देखा कि चैनल खुला हुआ था। उसमें लगा ताला पड़ा देखा। उसके बाद घर के कमरे भी खुले हुए थे। उनमें रखी अलमारी और बक्से का सारा सामान बिखरा हुआ था।
प्रणत के मुताबिक अलमारी और बक्सों में रखे जेवर जिनमें पुखराज की सोने की अंगूठी के साथ दो सोने की अंगूठी, कानों के झाले, कुंडल, समेत लाखों का सामान रखा था। इसके साथ ही 20 हजार रुपये कैश वहां से गायब थे। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद एसएचओ कोतवाली शहर संजय त्यागी अपनी टीम के साथ पहुंचे। साथ ही फोरेंसिक टीम ने छानबीन की। एसएचओ संजय त्यागी ने बताया कि मामले की पूरी गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।
एक हूडी पहने था, दूसरे ने टांग रखा था बैग
पूर्व बैंककर्मी के घर चोरी को अंजाम देने के लिए दो चोर आए थे। जिन्हें सीसीटीवी कैमरे में देखा गया। चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोरो ने घर की चारदिवारी को फांद कर अंदर दाखिल हुए। इसमें एक चोर ने हूडी पहन रखी थी, जबकि दूसरे ने बैग टांग रखा था। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालते हुए चोरों तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है।
40 मिनट में ही काम किया तमाम
सीसीटीवी कैमरे के मुताबिक चोरों ने शनिवार की रात में करीब 1:45 (पौने दो) बजे घर पर धावा बोला और उसके 40 मिनट बाद यानी 2:25 बजे काम तमाम करने के बाद वहां से चले गए। आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि पूर्व बैंककर्मी अशोक त्रिवेदी के घर से कुछ चहल पहल की आहट तो आ रही थी, लेकिन देर रात की वजह से किसी ने कोई खास ध्यान नहीं दिया।