शाहजहांपुर: अधिवक्ता बिल संशोधन के विरोध में वकीलों का प्रदर्शन, निकाला जुलूस

शाहजहांपुर, अमृत विचार। अधिवक्ता बिल संशोधन के विरोध में वकीलों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इसके बाद वे जजी कचहरी के बाहर धरने पर बैठ गए। यहां वकीलों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए काले कानून को वापस लिए जाने की मांग की।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत महानगर की सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय वर्मा के नेतृत्व में वकील मंगलवार सुबह 10 बजे जजी कचहरी में इकट्ठा हुए और यहां से करीब 11 बजे अधिवक्ता बिल संशोधन को वापस लिए जाने की मांग करते हुए जुलूस की शक्ल में एसपी कार्यालय के सामने से होकर सुदामा चौराहा की ओर चल दिए। वकील केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
वकील सुदामा चौराहा से होते हुए बिस्मिल पार्क से होकर जजी कचहरी गेट पर पहुंचे और एसपी कार्यालय के पास जजी कचहरी गेट के पास धरना देकर बैठ गए। यहां एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें तमाम अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए अधिवक्ता संशोधन बिल वापस लिए जाने की मांग की। वकीलों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया।
अधिवक्ताओं का यह धरना प्रदर्शन शाम पांच बजे तक चलेगा। वकील न्यायिक कार्य से विरत हैं। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कचहरी चौराहा से सुदामा चौराहा वाले रोड पर आवागमन रोक दिया गया और पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया। विरोध प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए वकीलों ने कहा कि इस काले कानून को वापस लो।
वकीलों ने कहा कि जो कानून सरकार लाने जा रही है, उससे वकीलों के हित प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हो रहे हैं। प्रस्तावित कानून अधिवक्ताओं की एकता-अखंडता को दर्शाने वाला और संवैधानिक अधिकार की स्वतंत्रता का हनन करने वाला है। वकीलों ने कहा कि परिषदों में निर्वाचित सदस्यों के अतिरिक्त कोई समाहित न किया जाए और लोकतांत्रिक स्वरूप को यथावत रखा जाए। परिषदों के सदस्यों या अस्तित्व पर सुझाए गए संशोधन को तुरंत वापस लिया जाए।
धरना प्रदर्शन करने के दौरान सेंट्रल बार एसोसिएशन के महासचिव अवधेश सिंह तोमर, अचंल दीक्षित, अभिषेक मिश्रा, आदर्श कुमार, राहुल, पशुपतिनाथ दीक्षित, शिशुपाल, सुमित अवस्थी, रमित त्रिवेदी, अनीत त्रिवेदी, अरुण दीक्षित आदि तमाम वकील शामिल रहे।
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: स्टंटबाजी पड़ी महंगी...वीडियो वायरल हुआ तो तीन पर लगाया जुर्माना