एसटीएच से फरार रोहित सीसीटीवी में दिखा, पुलिस को नहीं मिला

एसटीएच से फरार रोहित सीसीटीवी में दिखा, पुलिस को नहीं मिला

हल्द्वानी, अमृत विचार : पुलिस को चकमा देकर फरार चोरी का आरोपी रोहित पुलिस को सीसीटीवी में नजर आया, लेकिन पुलिस को मिला नहीं। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और लगातार उसकी तलाश कर रही है। हल्द्वानी पुलिस ने काशीपुर पुलिस से उसकी गिरफ्तारी के लिए मदद मांगी है। रोहित आईटीआई थाने से चोरी के मामले में उप कारागार हल्द्वानी भेजा गया था। 


चैती गांव आईटीआई काशीपुर ऊधम सिंह नगर निवासी रोहित को आईटीआई थाना पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। उसे इसी वर्ष 26 जनवरी को उप कारागार हल्द्वानी में दाखिल किया गया था। जेल प्रशासन के मुताबिक 17-18 फरवरी की देर रात रोहित ने तेज पेट दर्द की शिकायत की। कारागार चिकित्सकों की राय पर उसे रात करीब 1 बजे डॉ.सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया। उसकी निगरानी में कांस्टेबल पवन गोसाई और खेम सिंह को लगाया गया था।

सुबह 8 बजे एक कांस्टेबल दूसरे को निगरानी का जिम्मा देकर शौंच के लिए चला गया। कुछ देर बाद दूसरा रोहित को बेड से हथकड़ी लगाकर रिपोर्ट लेने चला गया और इसी बीच शातिर रोहित बिना हथकड़ी खोले एसटीएच की इमरजेंसी से फरार हो गया। घटना के बाद दोनों कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया। 
           

इधर, जेल प्रशासन की तहरीर पर पुलिस ने रोहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। जिसके बाद कोतवाली हल्द्वानी की एक टीम जांच के लिए एसटीएच पहुंची। सीसीटीवी फुटेज चेक कर पर वह एसटीएच की इमरजेंसी से भागता नजर आया। इसके बाद पुलिस को कई और सीसीटीवी फुटेज में रोहित नजर तो आया, लेकिन पकड़ा नहीं जा सका। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि रोहित की फरारी की सूचना काशीपुर कोतवाली पुलिस को दी गई है। काशीपुर में भी उसकी तलाश की जा रही है। दावा है कि जल्द ही रोहित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।  

ताजा समाचार

मुरादाबाद : अपने पालतू कुत्तों का कराएं पंजीकरण, अन्यथा पकड़ ले जाएगी नगर निगम की टीम...लगेगा 20,000 रुपये जुर्माना
ग्रेजुएशन में अप्रेंटिसशिप है जरूरी, UGC ने लिया अहम फैसला
गुजरात: पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन की मौत
फिर से 'बोइंग स्टारलाइनर' कैप्सूल पर भरेंगे उड़ान, नौ महीने बाद घर लौटने पर बोले बुच विल्मोर-सुनीता विलियम्स
वक्फ बिल पर बड़ी रार: अखिलेश यादव ने कहा- हम करेंगे विरोध, बीजेपी हर जगह चाहती है अपना कंट्रोल, जेडीयू ने साधी चुप्पी
मुरादाबाद : जर्जर हाल में विद्युत सुरक्षा विभाग का सरकारी कार्यालय, बरसात के मौसम में छत पर पॉलीथिन लगाकर करना पड़ता है काम