बहराइच: मातम में बदली शादी की खुशियां, गर्म दूध के भगोने में गिरने से मासूम बच्चे की मौत

बहराइच: मातम में बदली शादी की खुशियां, गर्म दूध के भगोने में गिरने से मासूम बच्चे की मौत

बहराइच, अमृत विचार। यूपी के बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बकैना निवासी पंकज कुमार की बेटी सोनी का विवाह शनिवार को होना है। इसके लिए घर में पकवान बन रहा है। शुक्रवार को पंकज अपने साले बरुही गांव निवासी के साथ बाजार समान लेने चले गए। जबकि घर पर महिलाएं काम कर रही थी। पास में ही एक गर्म दूध से भरा भगोना रखा था।

खेलते समय पंकज का चार वर्षीय बेटा गर्म दूध के भगोने गिर गया। परिवार के लोगों को काफी देर तक जानकारी नहीं हुई। सभी ने बालक की तलाश की तो उसके रोने की आवाज पर सभी की नजर भगोना पर गई। दूध से बाहर निकालकर बालक को सीएचसी ले गए। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

जिला अस्पताल में 90 प्रतिशत झुलसे बालक को लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ ले जाते समय रास्ते में बालक की मौत हो गई। जिस पर परिवार के लोग बालक का शव लेकर आए और अंतिम संस्कार कर दिया। बालक की मौत से शादी के घर में मातम छा गया है।