राफ्टिंग की डाउन रिवर मिक्स में कर्नाटक ने मारी बाजी

राफ्टिंग की डाउन रिवर मिक्स में कर्नाटक ने मारी बाजी

टनकपुर, अमृत विचार: राष्ट्रीय खेल के तहत टनकपुर में राफ्टिंग की डाउन रिवर मिक्स में कर्नाटक ने बाजी मारी। दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र, तीसरे स्थान पर हिमांचल की टीम रही। सुबह नौ से ग्यारह बजे तक डाउन रिवर मिक्स प्रतियोगिता हुई। 


रविवार को टनकपुर में राफ्टिंग के डेमो के दूसरे दिन चरण मंदिर से बूम कैंप तक कुल 13 किमी में मिक्सड डाउन रिवर रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मेजबान उत्तराखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, हिमांचल, हरियाणा, दिल्ली और तमिलनाडु की टीमों ने हिस्सा लिया। स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा ने बताया कि कर्नाटक 34:07.967 मिनट  समय के साथ पहले स्थान पर, महाराष्ट्र 35:31.761 मिनट समय के साथ दूसरे और हिमांचल 35:44.097 मिनट समय के साथ तीसरे स्थान पर रही। मेजबान उत्तराखंड 42:08.390 मिनट समय के साथ छठे पायदान पर जबकि तमीलनाडू 45:29.129 मिनट समय के साथ अंतिम स्थान में रही। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, टनकपुर पालिका अध्यक्ष एडवोकेट विनोद कुमार वर्मा, एनएचसी के जीएम ऋषि कुमार, डीएफओ नवीन पंत, जिला क्रीड़ाधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, ललित मोहन कुंवर, रण बहादुर मल, चंद्रशेखर ओली, पवनेश पाटनी आदि मौजूद रहे।


आज होंगीं ये प्रतियोगिताएं
टनकपुर। सोमवार को बूम मंदिर क्षेत्र में सुबह नौ बजे से 12 बजे तक आरएक्स महिला, पुरूष और मिक्स प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसके बाद देर शाम साढे़ छह बजे से सात बजे तक आरएक्स फाइनल महिला, पुरूष और मिक्सड में दूधिया रोशनी में आतिशबाजी के साथ का कार्यक्रम का समापन होगा। राफ्टिंग संचालक विनय अरोरा ऊर्फ मौनी बाबा ने बताया कि सोमवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी देर शाम राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के समापन में शामिल होंगे।