खबर का असर-एमबीपीजी कॉलेज ने ठीक कराई सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

हल्द्वानी, अमृत विचार: एमबीपीजी कॉलेज में महिला स्वच्छता और सुविधा के लिए लगाई गई सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग और इंसीनैरेटर मशीन खराब होने के कारण धूल फांक रही थी, जिसे कॉलेज प्रशासन ने ठीक करा लिया है। अमृत विचार ने 18 मार्च को इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने समस्या का संज्ञान लिया।
कॉलेज के प्राचार्य एनएस बनकोटी ने सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनों की रखरखाव की नोडल डॉ. शुभ्रा कांडपाल को मशीनों को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दिए, जिसके बाद मशीनें ठीक करने के लिए टीम को बुलाया गया। डॉ. शुभ्रा ने बताया कि छात्राएं मशीनों का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं करती और पैड निकालने के लिए सिक्के का इस्तेमाल करने के बजाय मशीन में तार या अन्य सामग्री का इस्तेमाल करती हैं।
जिस वजह से मशीनों ने काम करना बंद कर दिया था। उन्होंने सभी छात्राओं से मशीनों को सही तरीके से इस्तेमाल करने की अपील की। कहा कि ये कॉलेज की संपत्ति हैं, जिसे सही तरीके से इस्तेमाल करने की जिम्मेदारी छात्राओं की है। डॉ. शुभ्रा ने कहा कि भविष्य में ध्यान रखा जाएगा कि मशीनों के साथ छेड़खानी न हो और ये लंबे समय तक सही हालत में रहें। प्राचार्य बनकोटी ने भी सभी छात्र-छात्राओं से कॉलेज की संपत्ति को सहेजने में अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की है।