चकलुवा में मधुमक्खियों के हमले में आधे दर्जन से ज्यादा लोग घायल
.jpeg)
कालाढूंगी, अमृत विचार: मधुमक्खियों के हमले में राप्रावि चकलुवा में आधा दर्जन विघार्थियों व ग्रामीणों पर हमला कर दिया। घायल छात्रों व ग्रामीणों को सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। जानकारी के अनुसार गुरुवार को करीब डेढ़ बजे राप्रावि चकलुवा में बच्चे पेपर दे रहे थे। इसी बीच मधुमक्खियों के झुंड ने बच्चों के पर हमला बोल दिया।
जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी। शिक्षक व भोजन माता ने बच्चों को बचाने के लिए दरी कबंल डालकर बचाने का प्रयास किया। इस बीच मधुमक्खियों ने भोजन माता ललिता देवी, कक्षा दो की छात्रा आराध्या व ललीता, कक्षा तीन के छात्र योगेन्द्र व रोहित, कक्षा के छात्र हिमांशु व रिंकी को मुधुमक्खियों ने डंक मारकर घायल कर दिया।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने 108 में कॉल कर बच्चों उपचार के लिए सीएचसी लाये जहां प्राथमिक उपचार के बाद बच्चों को छूट्टी दे दी गयी। राप्रावि के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र भी है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे भी थे तभी आगंनबाडी कार्यकत्री कांति बिष्ट ने तत्परता दिखाते हुए दरवाजा बंद दिया। हमले में ग्रामीण योगेश सैनी, देब सिंह, शेर सिंह व प्रयाग कार्की भी घायल हो गए। घायलों को ग्रामीण सीएचसी लाये जहां प्राथमिक उपचार दिया गया।