पीलीभीत: एसपी इलेवन के आगे नहीं टिक पाए डीएम इलेवन के खिलाड़ी, 97 रन से मिली हार

पीलीभीत: एसपी इलेवन के आगे नहीं टिक पाए डीएम इलेवन के खिलाड़ी, 97 रन से मिली हार

पीलीभीत, अमृत विचार। रणजीत स्टेडियम में रविवार को डीएम इलेवन और एसपी इलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें एसपी इलेवन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डीएम इलेवन को 97 रनों से हराया।

प्रशासन और पुलिस टीम के बीच हुआ मैत्रीपूर्ण मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम पहुंचे। प्रबंध निदेशक डॉ. परविंदर सिंह सैहमी की उपस्थिति में टॉस हुआ। एसपी इलेवन के कप्तान अविनाश पांडे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 190 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। मोनू सिंह ने 41 गेंदों में 60 रन, इमरान ने 37 गेंदों में 68 रन और सौरभ ने 21 गेंदों में 35 रन बनाए। डीएम 11 के श्रीनिवास ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीएम इलेवन की टीम एसपी इलेवन के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के आगे कुछ देर तो संघर्ष करती नजर आई। सिटी मजिस्ट्रेट विजय वर्धन तोमर ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। एसपी अविनाश पांडे, सीओ बीसलपुर प्रतीक दहिया और नदीम ने दो-दो विकेट झटके, जबकि इमरान ने तीन विकेट लेकर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। अंत में एसपी इलेवन ने  97 रन से मैच जीत लिया।  बेनहर स्कूल की संस्थापक प्रधानाचार्य रंजीत सैहमी ने विजेता व उपविजेता टीम के  खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक गुरजीत सिंह, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज मोनू सिंह, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज इमरान और मैन ऑफ द मैच इमरान रहे।  मैच के अंपायर रमनदीप सिंह, अमन सिंह रहे, जबकि राजेंद्र मौर्य और देव सिंह ने स्कोरिंग की जिम्मेदारी संभाली। संचालन गुरसेवक सिंह ने किया। आयोजन को सफल बनाने में मनोज भास्कर, इरशाद अहमद, अविरल सैनी, मनोज राठौर, त्रिलोक चंद्र को सम्मानित  किया गया।

ताजा समाचार

अंडरग्राउंड स्टेशन को कूल रखेंगी एन्सलेरी बिल्डिंग, चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक अंडरग्राउंड स्टेशनों के साथ बने भवन का निर्माण पूरा
Kanpur: पुलिस मुठभेड़ में घायल शातिर अपराधी गया जेल, फरार साथी की तलाश जारी
बलरामपुर: दूरियां बढ़ने से नाराज भांजे ने गला घोटकर की थी मामी की हत्या   
Chitrakoot में बच्चों की मौत का मामला: पोस्टमार्टम न कराने से नहीं मिलेगा मुआवजा, एसडीएम बोले- परिजन ही नहीं चाहते थे पोस्टमार्टम
प्रयागराज: हाईकोर्ट को जल्द मिलेंगे 8 नए जज, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश
बाराबंकी: बाइक समेत नहर में समाया पूरा परिवार...महिला का मिला शव, पिता और दो बच्चे अभी भी लापता