पहली बार फोर्थ क्लास महिलाकर्मी का यौन शोषण किया, फिर छात्राओं से करने लगा ओछी हरकत

पहली बार फोर्थ क्लास महिलाकर्मी का यौन शोषण किया, फिर छात्राओं से करने लगा ओछी हरकत

Amrit Vichar, Hathras:  हाथरस के एक डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के प्रोफेसर और चीफ प्रॉक्टर को छात्राओं का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि बागला डिग्री कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ. रजनीश कुमार को बुधवार देर रात प्रयागराज में गिरफ्तार किया गया, जहां वह अग्रिम जमानत लेने गए थे। पुलिस ने बताया कि उन्होंने उनके पास से एक मोबाइल फोन और एक लैपटॉप भी बरामद किया है।

उनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक (एसपी) चिरंजीव नाथ सिन्हा ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस को एक गुमनाम पत्र मिला था, जिसमें प्रोफेसर पर यौन दुराचार का आरोप लगाया गया था, जिसकी जांच की गई। एसपी ने बताया कि 13 मार्च को रजनीश कुमार के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत हाथरस गेट थाने में मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि उन्हें प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके के सुभाष चौक से गिरफ्तार किया गया।

एसपी ने खुलासा किया, "कुमार ने अपने फोन और लैपटॉप पर एक विशेष सॉफ्टवेयर डाल रखा था, जो बैकग्राउंड में वीडियो रिकॉर्ड करते समय फ्रंट स्क्रीन को बंद रखता था। उसने कथित तौर पर छात्राओं को ब्लैकमेल करने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल किया। उन्होंने बताया, जांच में पाया गया कि उसने सबसे पहले 2019 में चौथी श्रेणी की एक महिला कर्मचारी का यौन शोषण किया, उसके बाद 7-8 महिला छात्रों का यौन शोषण किया। रिकॉर्ड किए गए वीडियो का इस्तेमाल उन्हें डराने और मजबूर करने के लिए किया।" अधिकारी ने कहा कि कुमार ने छात्राओं को उच्च अंक, शैक्षणिक पदोन्नति और नौकरी दिलाने का वादा करके लुभाया था। उन्होंने बताया,"वह अक्सर उनका विश्वास जीतने के लिए उन्हें महंगी चीजें और पैसे उपहार में देता था।

एक बार जब उनसे एक करीबी रिश्ता बन जाता, तो वह अपने कार्यालय कक्ष में उनका यौन शोषण करता था और अपने सॉफ्टवेयर का उपयोग करके उनके अंतरंग क्षणों को गुप्त रूप से रिकॉर्ड करता था।'' उन्होंने बताया कि रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल ब्लैकमेल के लिए किए जाने तक पीड़िताएं इससे अंजान रहीं। छात्राओं के स्नातक होने के बाद भी वह कथित तौर पर उन्हें धमकाता और उनका शोषण करता रहा। पुलिस के अनुसार, कुमार 2001 में बागला कॉलेज में प्राध्यापक के तौर पर शामिल हुए और 2016 में भूगोल विभाग के प्रमुख बन गए।

जुलाई 2024 में उन्हें कॉलेज का चीफ प्रॉक्टर नियुक्त किया गया। 1996 में हुई उनकी शादी कथित तौर पर मुश्किलों भरी रही थी और उनके कोई बच्चा नहीं था। उन्होंने दोबारा शादी करने की कोशिश की और एक बार अपने घर आने वाली एक महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने कहा कि यह घटना गलती से उनके कंप्यूटर के वेबकैम पर रिकॉर्ड हो गई जिससे उन्हें छात्राओं के अंतरंग पलों को गुप्त रूप से रिकॉर्ड करके उनका व्यवस्थित रूप से शोषण करने का विचार आया। अधिकारियों ने कहा कि पुलिस जल्द ही अदालत में मामला पेश करेगी और पुलिस डिजिटल रिकॉर्ड की जांच जारी रखेगी।

यह भी पढ़ें- यौन अपराध की सुनवाई में HC की टिप्पणी : लड़की का निजी अंग पकड़ना और पायजामे का नाड़ा तोड़ना दुष्कर्म का मामला नहीं”

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर