पीलीभीत: पुरानी रंजिश में फायरिंग से फैली दहशत, तीन लोगों को लगी गोली

एक पक्ष की तरफ से दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज

पीलीभीत: पुरानी रंजिश में फायरिंग से फैली दहशत, तीन लोगों को लगी गोली

पीलीभीत, अमृत विचार। पुरानी रंजिश के चलते बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों के बीच मारपीट के बाद फायरिंग हो गई। दोनों ने एक दूसरे पर रंजिशन हमला करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। दोनों पक्षों से तीन लोगों को गोली लगी जबकि कुल छह लोग घायल हुए। दो घायलों को हालत गंभीर होने पर बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ग्यासपुर के निवासी प्रवीण मिश्रा ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 29 जनवरी की रात दस बजे उसके भाई सुजीत मिश्रा, अजीत मिश्रा घर पर बैठे हुए थे। घर की सभी लाइटें जल रहीं थीं। इस बीच चौसरा गांव के पवन, रिंकू, मोहित, रवि, लोकेश, ओमप्रकाश, मोहल्ला दुबे निवासी विवेक श्रीवास्तव, लोकेश गंगवार हाथ में तमंचे, लाठी डंडे लेकर गाली गलौज करते हुए मोहल्ला दुबे स्थित सुजीत के घर में घुस आए। रवि और लोकेश ने सुजीत को पकड़ लिया। इस बीच पवन ने तमंचे से सुजीत मिश्रा के पेट में गोली मार दी। अजीत मिश्रा को ओमप्रकाश व विवेक श्रीवास्तव ने पकड़ लिया। रिंकू ने अजीत के मुंह पर जान से मारने की नियत से गोली मार दी। जिसमें पीड़ित के दोनों भाई गिर गए। दोनों को आरोपी मरा समझने लगे। इस बीच पिंकी मिश्रा कमरे से बाहर निकली तो मोहित व लोकेश ने उसके सर पर बांके से वार करके घायल कर दिया। इसके बाद असलहा लहराते हुए भाग गए। पिंकी से सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य पहुंचे और आनन-फानन में घायलों को सरकारी अस्पताल ले गए। वहां से प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। घायलों को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीसलपुर पुलिस ने मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2), 191 (3), 190, 352,333,109 के तहत रिपोर्ट दर्ज की है।

दूसरे पक्ष ने खरीदारी से लौटते वक्त हमला करने का लगाया आरोप
दूसरे पक्ष से ग्राम चौसरा की निवासी सोमवती पत्नी ओमप्रकाश ने तहरीर दी। जिसमें बताया कि 29 जनवरी की रात नौ बजे वह अपने पुत्र रवि, लोकेश, हर्षित खरीदारी करके घर लौट रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे  सुजीत पक्ष ने सूरजभान डिग्री कॉलेज के पास उन्हें व पुत्रों को रोक मारपीट शुरू कर दी। भागते वक्त आरोपियों ने तमंचे व बंदूक से फायरिंग की। जिसमें हर्षित के पैर में गोली लग गई जबकि रवि व लोकेश को भी चोटें आई। यह भी आरोप लगाया कि छह माह पूर्व लोकेश व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की गई थी।

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: वन्यजीव की आसपास हुई मौजूदगी तो बज उठेगा सायरन, लगाई गई एनाइडर डिवाइस