कासगंज : प्रेम प्रसंग में मिला धोखा, युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
युवक ने सुसाइड नोट में खोला आत्म हत्या करने का राज
कासगंज, अमृत विचार। प्रेम प्रसंग में धोखा खाए युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर खुदकुशी कर ली। अमांपुर का युवक राजस्थान के भिवाडी में रहकर एक कंपनी में काम करता था। विषाक्त का सेवन करने से पूर्व युवक ने डेढ पेज सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें प्रेमिका द्वारा धोखा देने आहत होकर आत्म हत्या करने का कदम उठाने का जिक्र किया है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
कस्बे के गुड़मड़ी शास्त्री नगर निवासी शिशांत गुप्ता पुत्र मुकेश गुप्ता उम्र 24 वर्ष राजस्थान के भिवाड़ी में एक कंपनी में नौकरी करता था। वह बीते तीन वर्षो से अमांपुर की रहने वाली एक युवती से प्यार करता था। बुधवार को युवती से फोन पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।कहासुनी के बाद मामला आगे बढ गया और उसने कमरे पर जाकर विषाक्त का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। युवक के कमरे से एक डेढ पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें युवक ने अपना प्रेम प्रसंग से मिले धोखे का जिक्र किया है। उसने लिखा था कि में तीन वर्ष से एक युवती से प्यार करता था। वह अब और किसी से बात करती है। मैने समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मनाने को तैयार नहीं है। मै उसके पीछे जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करता हूं, मेरे मंमी, पापा मुझसे बहुत प्यार करते हैं। घटना की जानकारी मिलते ही शिशांत गुप्ता के परिजन भिवाडी पहुंच गए। गुरुवार की सुबह तीन बजे शव लेकर अमांपुर आ गए। जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी चंचल सिरोही ने बताया कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता लग सकेगा। प्रेम प्रसंग के चलते युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात सामने आई हैं। मृतक युवक के पास से सुसाइड नोट मिला हैं। जिसमें युवक ने प्यार में धोखा मिलने से आहत होकर जान देने की बातें लिखी थी। सुसाइड नोट के बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं। फील्ड यूनिट ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।