Chitrakoot में 'जय श्रीराम' बोलने पर छात्र को परीक्षा से निकाला: पिता का आरोप- स्कूल से निकालने की धमकी दी, जानिए पूरा मामला
चित्रकूट, अमृत विचार। एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल में एक छात्र के जयश्री राम बोलने पर प्रधानाचार्य ने उसे परीक्षा में बैठने से मना कर दिया। छात्र के पिता का आरोप है कि बेटे को स्कूल से निकालने की धमकी भी दी गई। इस पर वह विद्यालय पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और अन्य संगठनों के लोग भी पहुंच गए। जमकर नारेबाजी हुई। बाद में छात्र को परीक्षा में बैठाया गया और इसके बाद विवाद का पटाक्षेप हुआ।
मामला बेड़ी पुलिया स्थित सेंट थामस सीनियर सेकेंड्री स्कूल का है। बताया जाता है कि यहां गुरुवार को विद्यालय की रुटीन परीक्षा के दौरान कक्षा दसवीं के एक छात्र हर्ष पांडेय ने दूसरे छात्र से हाथ मिलाते हुए जयश्री राम बोल दिया। आरोप है कि इस पर वहीं मौजूद विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर डेनिस मस्कर हंस ने उसे डांटा और परीक्षा में बैठने से मना कर दिया। इस पर छात्र अपने घर पहुंचा और पिता हरदेव पांडेय को पूरी जानकारी दी।
इस पर छात्र के पिता विद्यालय पहुंच गए। उन्होंने बताया कि फादर ने छात्र को विद्यालय से निकालने की धमकी भी दी। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। मामले की जानकारी होने पर अखिल भारतीय अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी पहुंच गए। मामले ने जोर पकड़ लिया और जमकर नारेबाजी होने लगी। इसके बाद विद्यालय प्रबंध समिति ने हस्तक्षेप कर छात्र को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी।
आइंदा ऐसा न करने की दी चेतावनी
अभाविप के प्रांत सह संयोजक रोहित ने बताया कि छात्र को परीक्षा में न बैठने देने की जानकारी छात्र के पिता ने उनको दी। इस पर वह और अन्य कार्यकर्ता प्रशांत दीक्षित, आशु तिवारी, सत्या पांडेय, विजय केशरवानी आदि स्कूल पहुंचे और जिला संयोजक तेजप्रकाश के नेतृत्व में इसके खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रबंध समिति से बात कर पुनः ऐसी गलती न करने और धर्म से खिलवाड़ न करने की चेतावनी दी। इस मौके पर सहयोगी संगठन बजरंग दल के जिला संयोजक अंकित प्रताप व अन्य कार्यकर्ता और विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री नीरज केशरवानी मौजूद रहे।
फादर बोले, आरोप निराधार
इस संबंध में प्रधानाचार्य का कहना है कि आरोप निराधार हैं। छात्र को जय श्रीराम कहने से इसलिए रोका गया था कि परीक्षा हो रही थी और अन्य छात्र भी ऐसा कहते तो शोर होता। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र शरारती है और उसकी हरकतों पर पर्दा डालने के लिए इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।
छुट्टी के समय बोला था, जय श्रीराम
छात्र के पिता हरदेव पांडेय ने बताया कि बीते दिन उनके बेटे हर्ष ने छुट्टी के समय किसी दूसरे बच्चे से जय श्रीराम बोला था। इसके बाद अगले दिन उसे परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया। इसके बाद पुलिस को बुलाया। हरदेव का कहना है कि इसके बाद उनके बेटे को परीक्षा देने दी गई। जय श्रीराम बोलने पर परीक्षा से रोकना कहां का न्याय है।