इस्टीमेट में अटका जीटी रोड का सुंदरीकरण, Kanpur में गोलचौराहा से आईआईटी तक 6 लेन होनी है सड़क, विभागों ने नहीं दिया इस्टीमेट
कानपुर, अमृत विचार। गोलचौराहा से आईआईटी तक जीटी रोड 6 लेन होनी है, लेकिन इसके लिए एनएच पीडब्ल्यूडी के सामने कुछ समस्याएं हैं। कुछ विभागों ने इस्टीमेट बनाकर अभी तक नहीं दिया है, जिस वजह से एनएच पीडब्ल्यूडी को पूरा इस्टीमेट तैयार करने में दिक्कत हो रही है। जब सभी विभाग अपने-अपने हिस्से का इस्टीमेट बनाकर देंगे, तभी 6 लेन का प्रोसेस आगे बढ़ सकेगा।
गोल चौराहा से लेकर आईआईटी तक हैवी ट्रैफिक लोड और रास्ता कम चौड़ा होने से यातायात बाधित होता है। कई बार जाम लग जाता है। इसलिए एनएच पीडब्ल्यूडी ने गोल चौराहा से लेकर आईआईटी तक जीटी रोड को 6 लेन करने की योजना तैयार की है, जिसका प्रस्ताव भी पास हो गया है।
विभाग ने केस्को, वन विभाग, बीएसएनएल व सीयूजीएल से यूटिलिटी शिफ्टिंग का इस्टीमेट मांगा था। केस्को ने अपना इस्टीमेट दे दिया है, लेकिन बाकी विभागों ने इस्टीमेट नहीं दिया है, जिसकी वजह से एनएच पीडब्ल्यूडी आगे की प्रक्रिया के लिए कदम नहीं उठा पा रहा है। एनएच पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार जयंत के मुताबिक सभी विभागों से इस्टीमेट आने के बाद ही काम आगे बढ़ सकेगा।
दोनों ओर 3.5 - 3.5 मीटर चौड़ी होगी सड़क
आईआईटी से गोल चौराहे तक 7 किलोमीटर लंबी सड़क के दोनों ओर 3.5 - 3.5 मीटर चौड़ाई बढ़ाई जाएगी। गोल चौराहे से आईआईटी तक 1400 से अधिक अवैध निर्माणों की सूची बनाई गई है। अवैध मकानों व दुकानों को हटाया जाएगा। कार्डियोलॉजी के दोनों ओर सभी अवैध दुकानों को हटाया जाएगा। पूर्व में इसके चौड़ीकरण में करीब 80 करोड़ रुपये लागत का अनुमान लगाया गया था, लेकिन अब लागत करीब 1 अरब रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है।