ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल निस्तारण में कानपुर रहा चौथे स्थान पर, इस जिले ने पाया पहला स्थान...

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल निस्तारण में कानपुर रहा चौथे स्थान पर, इस जिले ने पाया पहला स्थान...

कानपुर, अमृत विचार। ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आने वाले आय, जाति, मूल निवास आदि प्रमाण पत्रों के लिए आवेदनों का निस्तारण समय रहते व उससे पहले करने के मामलों में 93.95 निस्तारित प्रतिशत के साथ कानपुर नगर का चौथा स्थान है। दिसंबर माह की जारी 20 जिलों की सूची में मंडल का एक और जिला कन्नौज भी शामिल है, जो 11वें स्थान पर, जबकि पहले स्थान पर कासंगज है।

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर आय, जाति, मूल निवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग प्रमाणपत्र, वारिस नामा, हैसियत प्रमाणपत्र, शादी अनुदान, परिवार रजिस्टर की नकल खसरा खतौनी आदि 96 ऐसे प्रमाण पत्रों को पाने के लिए जिले के रहने वाले आवेदन करते हैं। 

इसमें जनसुविधा केंद्रों और स्वयं ई-सारथी के माध्यम से आवेदन किया जाता है। एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार व ईडीएम संदीप यादव ने बताया कि दिसंबर में 64692 आवेदन आए, जिसमें 56091 स्वीकार हुए। 60780 आवेदनों का निस्तारण किया गया।

यह भी पढ़ें- Kanpur में डिफेंस कॉरिडोर के लिए भूमि देने से किसानों का इन्कार, मांग रहे अधिक मुआवजा, प्रशासन मनाने में विफल