रामपुर : सड़क हादसे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत, सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

रामपुर : सड़क हादसे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत, सड़क पार करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर

शांतिलाल का फाइल फोटो, जिला अस्पताल में शोकाकुल खड़े शांतिलाल के परिजन।

रामपुर, अमृत विचार। मिलक थाना क्षेत्र में हुए हादसे में 58 वर्षीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। मिलक थाना क्षेत्र के पुरैनिया खुर्द निवासी 58 वर्षीय शांतिलाल तहसील मिलक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थे।

बुधवार की रात 9 बजे वह पैदल ही गांव लोहापुर आगापुर स्थित रिश्तेदारी में जा रहे थे। रास्ता पार करते समय सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में शांतिलाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद राहगीर एकत्र हो गए। जानकारी पाकर परिजन भी आ गए और शांतिलाल को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

मृतक के परिवार में हैं तीन बेटी और दो बेटे
शांतिलाल की पत्नी, दो बेटे और तीन बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे अजय और रंजीत ने बताया कि उन्होंने रात में पैदल जाने के लिए मना किया था। लेकिन, रिश्तेदारी का हवाला देते हुए वह नहीं माने और निकल गए। बेटियों उर्मिला, पिंकी और नीतू का रो-रोकर बुरा हाल है। नीतू की शादी नहीं हुई है। शांतिलाल ने चार बच्चों की शादी कर दी थी। उनकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। देर शाम तक गांव के लोगों और रिश्तेदारों का मृतक के घर जमावाड़ा लगा रहा।

ये भी पढ़ें ; रामपुर : सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर 25 हजार का इनाम घोषित, गिरफ्तारी को पांच टीमों का गठन