National Youth Day 2025 : किस्मत बदलने की चाह में नई इबारत लिखने में जुटे युवा

राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष : रक्तदान, नेत्रदान, स्वच्छता और हरियाली में बढ़ा रहे हाथ...समाज सेवा में अग्रिणी भूमिका निभा रहे युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं सम्मानित

National Youth Day 2025 : किस्मत बदलने की चाह में नई इबारत लिखने में जुटे युवा

सुहेल जैदी,अमृत विचार। स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस पर 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय युवा दिवस उन युवाओं को समर्पित एक खास दिन है जो देश के भविष्य को बेहतर और स्वस्थ बनाने की क्षमता रखते हैं। फिलहाल समाज के लिए युवा हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

एक ओर, भागमभाग भरी जिंदगी में किसी के पास समय नहीं है। लेकिन, युवा अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए रक्तदान, नेत्रदान, स्वास्थ्य शिविर, जल संरक्षण, स्वच्छता और हरियाली, नारी शिक्षा, जैविक खेती, वस्त्र वितरण और सबसे बड़ा काम भूखों को भोजन वितरित करने का कार्य कर रहे हैं। समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहे युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री सम्मानित कर चुके हैं। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर अमृत विचार ने समाज के सक्रिय युवाओं से बातचीत की। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश...।

रक्तदान, नेत्रदान, स्वास्थ्य शिविर, जल संरक्षण, स्वच्छता एवं हरियाली संवर्धन, घर-घर तुलसी अभियान, नारी शिक्षा, नारी सशक्तिकरण, बेटी जन्म प्रोत्साहन, मेधावी प्रतिभा सम्मान, किसान सम्मान, जैविक खेती, प्रकृति बचाओ, वस्त्र वितरण, गरीब लड़की की शादी में आर्थिक सहायता, गरीब परिवार के बच्चों व बड़ों के इलाज में आर्थिक सहयोग, उत्तराखंड जल त्रासदी में जान जाेखिम में डालकर पीड़ित परिवारों तक राहत सामग्री वितरण और शहीद परिवारों को सम्मानित किया है।-नलिन सिंह, इंजीनियर

युवाओं को जागरूक करने का काम कर रहे हैं। रक्तदान, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण बेटियों के जन्म होने पर उनकी माता और बच्चियों को सम्मानित कर बेटियों को समाज में अलग पहचान दिलाने से लेकर हर तरह से समाजहित में कार्य कर रहे हैं। जरूरतमंदों की मदद करने का जज्बा रखते हैं। समाज में गरीब व असहाय लोगों के भले के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। रक्तदान, नेत्रदान, जल संरक्षण और प्रकृति को बचाने के लिए युवा आगे आएं।-प्रतीक शर्मा, अध्यक्ष, मदद एक आस

गांव के मैदान से कबड्डी की शुरुआत कर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। फिलहाल, ग्रामीण क्षेत्रों में भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने का काम कर रहे हैं। खेल के साथ पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए भी बड़े स्तर पर काम किये हैं। इसके लिए पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं। युवाओं को समाज में रहकर समाज सेवा करनी चाहिए, तभी लोग याद रखते हैं। गांव में खेल का मैदान नहीं था। लेकिन, युवा खिलाड़ियों को खेल में प्रशिक्षित कर रहे हैं। युवा रक्तदान कर, स्वच्छता अभियान से जुड़कर समाज का भला कर सकते हैं।-सुनील यादव, कबड्डी खिलाड़ी

समाज में रहकर समाज सेवा का जज्बा हर युवा में होना चाहिए। स्वच्छता अभियान से जुड़कर, शिक्षा अभियान से जुड़कर, खेलों में युवाओं को प्रशिक्षित करके, जल संरक्षण, स्वच्छता एवं हरियाली संवर्धन, घर-घर तुलसी अभियान, नारी शिक्षा, नारी सशक्तिकरण, बेटी जन्म प्रोत्साहन ऐसे कार्य हैं जिनमें पैसे की जरूरत नहीं होती। बल्कि जज्बे की जरूरत होती है। पूरे जज्बे से समाज की सेवा करने वाले हमेशा तरक्की की राहों पर आगे बढ़ते हैं। समाज भी उनका मान-सम्मान करता है। समाज में रहकर मान-सम्मान से जिएं, यही जीवन का मकसद होना चाहिए।-रेखा गंगवार, समाज सेविका

ये भी पढे़ं : कल्कि देव तीर्थ समिति गठित : संभल को पर्यटन नगरी बनाने की कवायद, पतंजलि के साथ ओएमयू साइन