कासगंज : ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार एक छात्रा की मौत, दूसरी गंभीर घायल

घायल छात्रा को जिला अस्प्ताल से किया अलीगढ़ रेफर

कासगंज : ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूटी सवार एक छात्रा की मौत, दूसरी गंभीर घायल

कासगंज, अमृत विचार। बरेली-मथुरा मार्ग पर गुरुवार को सोरोंजी मार्ग पर एक निजी अस्पताल के समीप ट्रैक्टर ने स्कूटी सवार दो छात्राओं को टक्कर मार दी। जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि दूसरी गंभीर घायल हो गई। उसे अलीगढ़ रेफर किया गया है। दोनों ही सोरोंजी स्टेडियम में हो रहीं खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने जा रहीं थी। सदर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली।

सड़क हादसे में मौत 19 वर्षीय शिवानी पुत्री नरेश निवासी जखारुद्रपुर नगला भूड़ की हुई। वह अपनी सहेली 19 वर्षीय छाया पुत्री जयसिंह के साथ स्कूटी से वार होकर सोरोंजी स्टेडियम खेल प्रतियोगिताओं में शामिल होने के लिए जा रहीं थी। जब वह 11 बजे केए कॉलेज से निकल निजी अस्पताल के समीप पहुंची तो उसकी एक अन्य सहेली इशरत का फोन आया कि कुछ देर रुके तो वह भी उनके साथ आ जाएगी। इस पर अस्पताल पास स्कूटी सवार दोनों ही छात्राएं रुक गई। तभी तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उनमें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर घायल हो गई। हादसे पर आस-पास के लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों छात्राओं को अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने शिवानी को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल छात्रा छाया को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर कर दिया। सदर एसडीएम संजीव कुमार ने जिला अस्पताल पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। वहीं कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया कि छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।

भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी शिवानी
सड़क हादसे में मृतक शिवानी भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी। उसके अतिरक्त उसके दो भाई हैं। जिनमें एक भाई 16 वर्षीय अजय और दूसरा 10 वर्षीय विजय है। उसके पिता मजदूरी करते हैं। वह केए कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी और खेल में भी उसकी रुचि थी। इसी के चलते वह खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने गुरुवार को सोरोंजी स्टेडियम जा रही थी

ये भी पढ़ें - कासगंज: फ्री में खाई चाऊमीन फिर ठेले वाले को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो हुआ वयारल