आरिफ मोहम्मद खान ने ली बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ, सीएम नीतीश कुमार भी रहे मौजूद
पटना। आरिफ मोहम्मद खान ने बृहस्पतिवार को बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ली। पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के. विनोद चंद्रन ने बृहस्पतिवार को यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई।
समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कई राज्य मंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। खान इससे पहले केरल के राज्यपाल रह चुके हैं। उन्होंने राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का स्थान लिया है, जिन्हें अब केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।
सोमवार को पटना पहुंचे खान ने हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा था कि वह राज्य की गौरवशाली परंपरा के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा था, "मैं बिहार के गौरवशाली इतिहास को जानता हूं। इसका मुझ पर असर है। मैं राज्य की विरासत और गौरवशाली परंपरा के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करूंगा।"